Ashutosh Sharma, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच जारी है और हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन अगर इस सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में से किसी एक पारी को चुनना हो जिसने अकेले दम पर पूरे मैच का रुख पलट दिया, तो वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की पारी होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आशुतोष शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर टीम को आखिरी ओवर में एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. अब आशुतोष ने खुलासा किया है कि उन्हें उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान शिखर धवन से मिली सीख ने उन्हें इतना बेखौफ और मैच विनर बना दिया है.
शिखर धवन को अपना गुरु मानते हैं आशुतोष
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 65 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे और एक समय लखनऊ की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन आशुतोष शर्मा ने अपनी तूफानी पारी से LSG के जबड़े से जीत छीन ली. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रनों नाबाद पारी खेल DC को लक्ष्य तक पहुंचाया. मैच के बाद आशुतोष ने अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड शिखर धवन को डेडिकेट किया और उन्हें अपना गुरु बताया.
आशुतोष ने शुक्रवार को जियो हॉस्टार के प्रेस रूम के दौरान कहा कि उनके खेल और माइंडसेट को मजबूत बनाने में शिखर धवन का बड़ा रोल रहा है. उन्होंने पंजाब किंग्स के कैंप के दौरान धवन के साथ काफी वक्त बिताया और उनके गाइडेंस में खुद को बेहतर बनाया. उन्होंने कहा, “शिखर भाई हमेशा कहते हैं कि स्किल्स हर खिलाड़ी में अलग होती हैं, लेकिन असली फर्क आपकी मेंटल अप्रोच से पड़ता है. आप प्रेशर में कैसे रिएक्ट करते हैं, यही मायने रखता है. उनकी सलाह ने मुझे बहुत मदद की है, जिसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे.”
A THROW-BACK VIDEO:
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2025
Ashutosh Sharma played one of the craziest shots against Bumrah during last IPL, still went for just 3.80 Crore, one of the biggest surprises in the auction. pic.twitter.com/0xBNrUs270
सिचुएशन के हिसाब से खेलना पसंद – आशुतोष
आशुतोश ने आगे कहा कि वो हमेशा हालात के हिसाब से खेलना पसंद करते हैं. उनका मानना है कि जीतने के लिए सिर्फ आक्रामक बैटिंग नहीं, बल्कि स्मार्ट अप्रोच भी जरूरी होता है. उन्होंने कहा, “सबकुछ सिचुएशन पर डिपेंड करता है. पिछले मैच में मैं पहली गेंद से शॉट नहीं खेल पाया था, लेकिन 20 बॉल खेलने के बाद चीजें आसान हो गईं. अगर मुझे सिर्फ 2 ओवर मिलते हैं, तो मैं पहली ही गेंद से बड़े शॉट खेलूंगा. लेकिन अगर 8-10 ओवर हैं, तो अप्रोच अलग रहेगा.” बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला रविवार, 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाखापट्टनम में होगा.
ये भी पढ़ें- सरफराज़ खान पर लटकी सेलेक्टर्स की तलवार, इंग्लैंड दौरे पर मौका मुश्किल, होगी टीम इंडिया से छुट्टी?