पिछले Asia Cup से कितनी बदल गई टीम इंडिया? ये 12 खिलाड़ी बाहर, सिर्फ 4 ही बचा सके अपनी जगह
एशिया कप 2022 से लेकर अब तक काफी कुछ बदल गया है. टीम इंडिया को ही देख लीजिए. पिछली बार के 16 में से 12 खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, सिर्फ चार ही ऐसे हैं, जिन्हें दोबारा चुना गया है.

Asia Cup Team India: वक्त गुजरते देर नहीं लगती और वक्त के साथ काफी कुछ बदल जाता है. ये बात खेल में भी लागू होती है. खासकर खिलाड़ियों के चयन को लेकर. आज से 3 साल पहले यानी 2022 के एशिया कप में BCCI ने जो टीम उतारी थी उसमें 16 खिलाड़ी थे, इस बार 15 को जगह मिली है. हैरानी की बात ये है कि पिछली बार जगह पाने वाले 16 में से 12 खिलाड़ी बाहर हैं, जबकि सिर्फ 4 ही अपनी जगह बचा पाए हैं. आइए जानते हैं आखिरी वो कौन से खिलाड़ी हैं, जो बाहर हुए और वो कौन लकी खिलाड़ी हैं, जिन पर चयनकर्ताओं ने दोबारा भरोसा किया है.
पिछले एशिया कप यानी 2022 वाली टीम के 16 में से कुछ खिलाड़ी मौजूदा टी20 टीम से बाहर हैं को कुछ संन्यास ले चुके हैं. रोहित शर्मा पिछली बार कप्तान थे, जो अब टी20 को अलविदा कह चुके हैं. विराट, दिनेश कार्तिक और अश्विन का भी यही हाल है. ये तीनों दिग्गज भी टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
ये 12 खिलाड़ी बाहर
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा
ये 4 खिलाड़ी बचा पाए अपनी जगह
सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह,
एशिया कप 2022 में कौन बना था चैंपियन?
2022 के एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची थी. श्रीलंका और भारत के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था, जिसमें श्रीलंका 23 रनों से जीती थी. उस सीजन खराब प्रदर्शन और टीम की हार के बाद साफ हो गया था कि आने वाले वक्त में टीम में बदलाव हो सकता है. जिसका नतीजा अब साल 2025 वाली टीम में दिखा है. इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी करेंगे, जबकि शुभमन गिल की उनका डिप्टी बनाया गया है.
आखिर इतने बदलाव क्यों हुए?
इतने बदलावों के पीछे कोई एक फिक्स कारण नहीं है. कुछ खिलाड़ियों का संन्यास और कुछ का खराब फॉर्म इसके पीछे की वजह हैं. इतना ही नहीं 2022 से अब तक टी20 क्रिकेट काफी बदल चुका है. बोर्ड का उन खिलाड़ियों पर फोकस है, जो निडरता के साथ खेलेंगे. इसी वजह से इस बार सूर्या की कप्तानी में एक युवा टीम उतारी गई है. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल जैसे स्टार बेखौफ अंदाज में खेलते हैं.
पहली बार एशिया कप खेलेंगे यह 7 खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार ये टूर्नामेंट खेलेंगे. इनमें अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह का नाम शामिल है.
2022 के एशिया कप में ऐसी थी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, रवि बिश्नोई.
2025 में भारत की एशिया कप टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शेफाली वर्मा बाहर, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Asia Cup 2025: टीम में जगह पाने के असली हकदार थे ये 3 स्टार, सेलेक्टर्स ने तोड़ दिया दिल