---Advertisement---

 
क्रिकेट

मंगलवार को इन खिलाड़ियों का होगा ‘मंगल’, Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना लगभग तय!

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है. मैनेजमेंट के लिए मंथन का दौर चल रहा है और कई खिलाड़ियों की टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है. आइए जानते हैं टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई की तरफ से 19 अगस्त मंगलवार को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. इस बार मैनेजमेंट को टीम का स्क्वाड चुनने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. हर दिन सामने आ रही खबरों ने खिलाड़ियों के लिए भी टेंशन बढ़ाने का काम किया है. टूर्नामेंट के लिए टीम में इस बार कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है तो वहीं कई खिलाड़ियों का पत्ता भी कट सकता है. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगी ये बात तो तय हो चुकी है. वो टूर्नामेंट के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है. 

ओपनिंग के लिए तय हुए ये खिलाड़ी!

एशिया कप में टीम इंडिया की ओपनिंग के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का नाम लगभग तय ही है. दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में कमला का प्रदर्शन किया है, जिसके चलते मैनेजमेंट उनको हटाने का कोई प्लान नहीं कर रहा है. खबरें सामने आ रही थीं कि शुभमन गिल को टीम में मौका दिया जा सकता है लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है. टी20 इंटरनेशनल में जायसवाल का औसत 36.15 का है और स्ट्राइक रेट 164 का है. दोनों ही मामलों में वो गिल से कहीं आगे हैं.

मिडिल ऑर्डर की जान बनेंगे सूर्या और अय्यर

मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ श्रेयस अय्यर रहेंगे. इन दोनों का प्रदर्शन बीते समय में टी20 में धमाकेदार रहा है. एशिया कप 2025 यूएई में होने जा रहा है तो ऐसे में टीम इंडिया स्पिन गेंदबाजों की तरफ ज्यादा ध्यान देगी. टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाज के तौर पर रह सकते हैं.

---Advertisement---

इसी के साथ तेज गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह मिलेगी. इनके अलावा तीसरे विकल्प को लेकर भी बातचीत तेजी से चल रही है लेकिन स्पिन फ्रेंडली पिचों के लिए मैनेजमेंट इन दोनों के साथ ही जा सकती है. 

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई

ये भी पढ़िए- सरफराज खान ने ताबड़तोड़ शतक ठोक दिखाया दम, इस टूर्नामेंट में की गेंदबाजों की जमकर धुनाई

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.