Asia Cup 2025: 9 सितंबर से यूएई और अबू धाबी में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लें रहीं है, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि 8 टीमों के कप्तान सिर्फ 5 देशों के ही खिलाड़ी हैं. इस बार एशिया कप में दो भारतीय और 3 पाकिस्तानी खिलाड़ी 5 टीमों में कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा ही हैं, लेकिन पाकिस्तान में जन्मे दो और क्रिकेटर, जबकि भारत में जन्मा एक और क्रिकेटर 3 अन्य टीमों की कप्तानी करता नजर आएगा.
इनमें एक हैं ओमान टीम के कप्तान जतिंदर सिंह, जो पंजाब के लुधियाना में जन्मे हैं, लेकिन अब ओमान के लिए खेलते हैं और एशिया कप में ओमान की टीम के कप्तान भी हैं. वहीं, पाकिस्तानी कप्तानों की बात करें तो, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कप्तान मुहम्मद वसीम हैं, जिनका जन्म पाकिस्तान के खानेवाले जिले के मियां चन्नूं में हुआ था. इसके अलावा, हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा भी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में जन्मे हैं और बाद में हांगकांग शिफ्ट हो गए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.