Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई में होगा. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि इन दोनों ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
वहीं, एशिया कप के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप टीम में जगह मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं. वह हाल ही खत्म हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टॉप रन स्कोरर रहे थे. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धमाल मचाने वाले 4 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है, जिन्होंने इंग्लैंड सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी. लेकिन उनका एशिया कप टीम से पत्ता कट सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.