---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘श्रेयस अय्यर को टी20 विश्व कप 2026 में जगह जरूर मिलेगी’, इस दिग्गज ने कर दिया बड़ा ऐलान

Aakash Chopra on Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर भले ही एशिया कप 2025 की टीम में नहीं चुने गए हैं, लेकिन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 में मौका मिल सकता है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का ऐसा मानना है.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Aakash Chopra on Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए घोषित हुई टीम में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने पर ‘बवाल’ मचा हुआ है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के सभी को उम्मीद थी कि मध्यक्रम में अय्यर को जगह मिलेगी, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को पूरी तरह से नकार दिया. इसे लेकर अभिषेक नायर, आर अश्विन समेत कई पूर्व क्रिकेटर हैरानी जता चुके हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने माना कि ये फैसले वाकई चौंकाने वाला है. आकाश ने ये भी दावा कर दिया है कि अय्यर को टी20 विश्व कप 2026 में जरूर जगह मिलेगी.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज किया जाना अपने आप में बड़ी कहानी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा ‘श्रेयस अय्यर और क्या करें? उन्होंने आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बनाए, अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया. सिर्फ यही नहीं, घरेलू टूर्नामेंट्स में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में रन बनाए. यहां तक कि हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में भी अहम भूमिका निभाई, एक इंसान के तौर पर आप बस इतना ही कर सकते हैं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि श्रेयस टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे.’

टी20 टीम में कैसे मिलेगी जगह?

आकाश चोपड़ा ने अपने बयान में कहा ‘यह एशिया कप टीम है. विश्व कप को इससे मत जोड़िए, क्योंकि इसके बाद 15 टी20 मैच हैं. 15 टी20 मैचों में दुनिया बदल जाती है, अगर वह वनडे में रन बनाते रहे, तो देर-सवेर श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा ज़रूर होंगे, मुझे पूरा यकीन है कि श्रेयस अय्यर भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे.’ आकाश ने इस बात पर जोर दिया कि श्रेयस का नाम पांच रिजर्व खिलाड़ियों में भी नहीं है. यह आश्चर्यजनक है.

कब है टीम इंडिया का पहला मैच?

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा. सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं, जबकि शुभमन गिल उप कप्तान बनाए गए हैं. श्रेयस अय्यर की जगह नहीं है. इस टूर्नामेंट में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर रहने वाली है. वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार बॉलर शामिल हैं. टीम इंडिया पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से दूसरा मुकाबला होगा.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

ये भी पढ़ें: VIDEO: टीम इंडिया में जगह मिलते ही क्लीन बोल्ड हुए Rinku Singh, 20 साल के स्पिनर ने ऐसे फंसाया

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के 7 लकी प्लेयर, प्लेइंग 11 में 3 को जगह मिलना लगभग तय

PCB Central Contract 2025: बाबर-रिजवान को छोड़िए, PCB ने टेस्ट कप्तान के साथ किया ‘अन्याय’, फैंस को नहीं हो रहा यकीन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.