---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘Asia Cup स्क्वॉड में जगह मिलने के लायक नहीं…’ हर्षित राणा के सिलेक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड पर बात करते हुए हर्षित राणा के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि हर्षित का प्रदर्शन स्क्वॉड में जगह बनाने के लायक नहीं है.

Harshit Rana
Harshit Rana

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने 19 अगस्त को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की, लेकिन इस टीम में खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कोई श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल के न चुने जाने पर सवाल कर रहा है, तो कोई शुभमन गिल को चुने जाने पर निशाना साध रहा है.

इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हर्षित राणा के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज को क्यों चुना गया है? जबकि उनका प्रदर्शन स्कॉड में जगह बनाने के लायक भी नहीं है.

---Advertisement---

हर्षित राणा के चयन पर उठाए सवाल

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हर्षित राणा का केस बहुत दिलचस्प है. उनके टीम में चुने जाने पर चर्चा जरूर होनी चाहिए, क्योंकि वह एक मैच में शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट बने और तीन विकेट चटकाए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता, लेकिन उससे पहले और उसके बाद क्या हुआ?

चोपड़ा ने आगे कहा कि, “उनका पिछला आईपीएल सीजन बहुत ही साधारण रहा. उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, उनके आंकड़े ठीक नहीं हैं. ऐसा नहीं लगता कि उनके आंकड़े इतने दमदार हैं कि उन्हें स्क्वॉड मे जगह मिलनी चाहिए.”

---Advertisement---

‘क्या ही फर्क पड़ रहा है’

चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि, “यह भी सच है कि उन्हें सभी मैच खेलने का मौका मिलने से रहा. हां, हो सकता है कि उन्हें एक मैच का मौका मिल जाए, अगर बुमराह उपलब्ध नहीं रहेंगे तब. अगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलने जा रहा तो आप कहेंगे कि बाहर ही तो बैठना है, क्या ही फर्क पड़ रहा है..’

इसके अलावा, आकाश चोपड़ा ने प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज के ऊपर हर्षित राणा को तरजीह दिए जाने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “अगर आप उनके हालिया प्रदर्शन को देखें तो पाएंगे कि यार ये तो प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना चाहिए था या फिर मोहम्मद सिराज को इनाम मिलता. लेकिन वे एक बार फिर हर्षित राणा की तरफ चले गए हैं.”

हर्षित राणा का टी20 में प्रदर्शन

हर्षित राणा ने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अपने पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लिए थे. यह उनका एकमात्र टी20 मैच भी है. वहीं, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में KKR ने हर्षित को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट लिए थे, लेकिन 10.18 के इकोनॉमी रेट से 448 रन लुटाए भी थे. उन्होंने आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले हैं और कुल 40 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: ‘उसे और क्या करना होगा…’, श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिलने पर झलका पिता का दर्द

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.