Asia Cup 2025: T20I में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाते हुए अभिषेक शर्मा का अद्भुत कारनामा
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया. उन्होंने पाक टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. इसी के साथ उन्होंने एक नया टी20 रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में एक और जीत दर्ज कर ली है. टीम इंडिया के लिए ये एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में पहली जीत थी. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा देखने को मिला. पाकिस्तान गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अभिषेक शर्मा ने मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. पारी में उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के जड़े और एक अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उनसे तेज अभी तक टी20 इंटरनेशनल में ये काम कोई नहीं कर पाया है. इसी के साथ इस खास प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
Meet Sir Abhishek Sharma 🔥
— 🇦🇫 (@pardik_handya) September 22, 2025
Barges in
Hit six of the first ball
Owned 150+ fraud
Told him "chal bho*dike"
Made Bhikharistan cry
Left pic.twitter.com/CxIp2rRz4M
टी20 इंटरनेशनल में बनाया ये कमाल का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए शानदार रंग में नजर आ रहे हैं. ग्रुप स्टेज की पारियों को वो बड़ा नहीं कर पाए थे, इसकी पूरी कसर अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में निकाली. पाक के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी जड़े. इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल की फुल मेंबर टीमों में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के पूरे करने के लिए 20 पारियों में 331 गेंदें खेली. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम था. उन्होंने 366 गेंदों में ये कमाल किया था. यहां देखें पूरी लिस्ट…
- 331 गेंदें – अभिषेक शर्मा (भारत)
- 366 गेंदें – एविन लुईस (वेस्टइंडीज)
- 409 गेंदें – आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
- 492 गेंदें – हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (अफगानिस्तान)
- 510 गेंदें – सूर्यकुमार यादव (भारत)
अभिषेक शर्मा का शानदार टी20 करियर
टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने 21 मैचों की 20 पारियों में 807 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 35 से भी ज्यादा का रहा है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197 का रहा है. अपने छोटे से करियर में उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं.
एशिया कप 2025 में 4 मैचों के बाद वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अभी तक 4 पारियों में 43.25 की शानदार औसत से 173 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208 का रहा है और वो 12 छक्के भी जड़ चुके हैं.