Asia Cup 2025: हारिस और अफरीदी के साथ मैदान पर क्यों हुई गरमा-गर्मी, अभिषेक शर्मा ने चुप्पी तोड़ दिया जवाब
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जुबानी जंग देखने को मिली. भारतीय बल्लेबाजों के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कई बार विवाद बनाने की कोशिश की लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने इसका जवाब बल्ले से दिया. मैदान पर क्या कुछ हुआ और क्यों हुआ उन्होंने खुद बताया है.

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में जमकर ड्रामा देखने को मिला. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह से चार्ज अप नजर आ रहे थे और मैदान पर खिलाड़ियों के बीच जुबानी तकरार भी देखने को मिली. जब टीम इंडिया की सलामी जोड़ी मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रही थी तो पाकिस्तानी गेंदबाजों की बौखलाहट जुबान से निकल रही थी. गेंदबाजी में तो वो कुछ कमाल कर नहीं पा रहे थे. हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की इस बदतमीजी का जवाब मुंह के साथ-साथ बल्ले से भी दिया. मैच खत्म होने के बाद अभिषेक शर्मा ने साफ किया कि मैदान पर क्या हुआ और क्यों हुआ.
Abhishek Sharma let the bat do all the talking 👊
Watch the #DPWorldAsiaCup2025, Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/y0gb8xInGp---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2025
‘हर बॉल पर हो रहा था पर्सनल अटैक’
मैच खत्म होने के बाद सोनी के स्पोर्ट्स पैनल से बात करते हुए अभिषेक शर्मा से ये सवाल पूछा गया कि मैदान पर ऐसा क्या हुआ कि इतनी गर्मा-गर्मी देखने को मिली. उन्होंने इसके जवाब में साफ तौर पर कहा, “इस तरह का प्रदर्शन करना तो आज बनता ही था. वो लोग जिस तरह से बिना किसी बात के हमारे ऊपर पर्सनल अटैक कर रहे थे. मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था. इसी के लिए मुझे लगता था कि उनको जवाब देना जरूरी था क्योंकि मुझे नहीं लगता कि ऐसे क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है. मेरी और शुभमन गिल की ये बात हुई थी कि हम मैच जी के इसका जवाब देंगे.”
धमाकेदार अंदाज में हुई बल्लेबाजी
भारतीय पारी की शुरुआती गेंद से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जुबानी जंग शुरू कर दी थी तो वहीं दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने भी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. पाक गेंदबाज हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. टीम इंडिया के लिए गिल और अभिषेक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की तूफानी साझेदारी की और टीम के लिए जीत की नींव रखी.