IND vs UAE: अभिषेक शर्मा के पास धवन का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतिहास रचने से बस इतने कदम हैं दूर
IND vs UAE: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

Asia Cup 2025, India vs UAE: एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है. टीम इंडिया आज यानी 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने उतरेगी. वहीं, इस मैच में भारतीय युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है. वह पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिससे वह कुछ ही कदम दूर हैं.
अभिषेक शर्मा के पास धवन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
यूएई के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ भारत की पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं. इस मुकाबले में अभिषेक के पास शिखर धवन को पछाड़ कर T20I क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. दरअसल, धवन के नाम एक कैलेंडर वर्ष में बतौर बांए हाथ के भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने यह कमाल साल 2018 में किया था.
धवन ने 2018 में 17 मैचों में कुल 25 छक्के लगाए थे. वहीं, अब अभिषेक धवन के इस रिकॉर्ड से तोड़ने से बस कुछ ही कदम दूर हैं. अभिषेक शर्मा ने इस कैलेंडर वर्ष में अब तक खेले 5 मैचों में 22 छक्के लगा चुके हैं. अगर अभिषेक यूएई के खिलाफ मुकाबले में 4 छक्के लगाने में कामयाब रहते हैं, तो वह भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभिषेक इससे पहले 2024 में भी इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे, जहां उन्होंने कुल 19 छक्के लगाए थे.
THE MOMENT ABHISHEK SHARMA COMPLETED HIS HUNDRED…!!!! 🇮🇳
He smashed 6,6,6 and completed his Hundred – Take a bow, Abhishek. 🌟pic.twitter.com/FMYy4jJMYn---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 7, 2024
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: मैच से पहले ही छा गए अर्शदीप सिंह, इस कड़े इम्तिहान में रहे नंबर 1, सभी को पछाड़ा
T20I के नंबर-1 बल्लेबाज हैं अभिषेक
अभिषेक शर्मा इस वक्त टी20I क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वह लंबे समय से आईसीसी की टी20I रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. अभिषेक ने साल 2024 में ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.43 की औसत और 193.84 के स्ट्राइक रेट से कुल 535 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. भारतीय फैंस को उनसे एशिया कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
यूएई के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.