Asia Cup 2025: पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले 4 भारतीय, अभिषेक शर्मा से पहले 3 खिलाड़ी कर चुके हैं ये काम
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ शानदार जीत हासिल की और अभिषेक शर्मा ने इस मैच में भी अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. उनसे पहले ये 3 खिलाड़ी भी ये काम कर चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में 9 विकेट से जीत दर्ज की है. क्रिकेट के इस बदलते दौर में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी दमदार क्रिकेट खेल रहे हैं. बीते दिनों में टी20 फॉर्मेट ने क्रिकेट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में इस बात का सबसे ताजा उदाहरण पेश किया.
उन्होंने इस मैच में भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर शुरुआत की. इसी के साथ वो पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि उनसे पहले कौन से 3 भारतीय खिलाड़ी ये काम कर चुके हैं.
6 & 4 off the first two balls by a Sharma – we've seen that before 😌🔥
— Sony LIV (@SonyLIV) September 10, 2025
Watch #DPWORLDASIACUP2025 – LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup #INDvUAE pic.twitter.com/NdyGejW9zk
टी20 इंटरनेशनल में पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने वाले भारतीय
रोहित शर्मा – टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे. उन्होंने साल 2021 में आदिल रशीद के खिलाफ टी20 मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर पारी की शुरुआत की थी.
यशस्वी जायसवाल – युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी टीम इंडिया के लिए ये कमाल कर चुके हैं. उन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए सिकंदर रजा की गेंद को बाउंड्री पार भेज इस कारनामे को दोहराया था.
संजू सैमसन – इसके बाद इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज के सामने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. एशिया कप में इस चीज को दोहराते हुए अभिषेक ने भी इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ लिया है.
अभिषेक शर्मा का बेबाक अंदाज
अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में विश्व के नंबर 1 टी 20 बल्लेबाज हैं. उन्होंने बीते कुछ महीनों में कमाल का खेल दिखाया है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वो लगातार 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं. उन्होंने खेले 18 मैचों में 33.23 की शानदार औसत से 565 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 बार शतक भी जड़ चुके हैं. अभिषेक शर्मा का शॉट खेलने का अंदाज बेहद ही निराला है और वो फ्री हैंड क्रिकेट खेलने में विश्वास रखते हैं. टीम मैनेजमेंट ने उनके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं रखा है, जिसके चलते वो ऐसा प्रदर्शन कर पा रहे हैं.