Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग, रेस में शामिल हैं ये 4 नाम, IPL 2025 की हीरो भी है दावेदार
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है, लेकिन जो संभावित नाम सामने आए हैं, उनके आधार पर 4 ओपनर टीम में शामिल किए जा सकते हैं. आइए जानते हैं अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार कौन हो सकता है.

Asia Cup 2025: इंग्लैंड टूर खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया लगभग एक महीने तक रेस्ट करेगी. फिर वो एशिया कप 2025 में धमाल मचाती नजर आएगी. 8 टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से दुबई और आबू धाबी में होने जा रहा है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया का ऐलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में हो सकता है. इस टूर्नामेंट में तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा को जगह मिलना तय है.
माना जा रहा है कि भारत के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर टूर्नामेंट में उतरेंगे, लेकिन बड़ा सवाल है अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? उनका जोड़ीदार बनने के लिए एक दो नहीं बल्कि 4 खिलाड़ी दावेदारी ठोक करे हैं. भारत के पास अभिषेक के साथ ओपनिंग करने के लिए 4 दमदार खिलाड़ी हैं, जो ये जिम्मेदारी बखूबी निभा सकते हैं.
This should be India's top three for the Asia Cup
— Dhruv Thakur (@Dhruv_Thakur___) August 6, 2025
Abhishek Sharma
Sanju Samson
Tilak Varma
None of the three did anything wrong that they should be dropped from the team
Sorry but there is no place in the team for Jaiswal, Gill and Sudarshan. pic.twitter.com/aQjhd9l3DK
अभिषेक शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
1. संजू सैमसन- रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद संजू सैमसन ही अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आए हैं. इन दोनों की जोड़ी ने कुछ अच्छे स्टार्ट भी दिए हैं. संजू विकेटकीपर बैटर भी हैं. इसलिए उनका पलड़ा भारी दिख रहा है. वो सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा हैं. इसलिए एशिया कप के लिए उन्हें चुना जाना तय है. सैमसन के नाम 42 टी20 में 861 रन दर्ज हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
2. शुभमन गिल- टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भले ही टी20 से थोड़े समय से बाहर हैं, लेकिन एशिया कप में उनकी वापसी की चर्चाएं जोरों पर हैं. गिल ने 21 टी20 में 578 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 फिफ्टी शामिल हैं. गिल बढ़िया फॉर्म में हैं. इंग्लैंड टूर पर उन्होंने 754 रन ठोककर ये साबित भी कर दिया है. गिल पहले भी टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. गिल आईपीएल में भी दिखा चुके हैं वो कितने खतरनाक ओपनर हैं.
3. यशस्वी जायसवाल- बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी काफी समय से टी20 नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने 23 टी20 में भारत के लिए 723 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. वो भी एक मजबूत दावेदार हैं. जायसवाल एक आक्रामक बैटर हैं, जो पहली गेंद से चौके-छक्कों की बारिश करने की क्षमता रखते हैं.
4. साई सुदर्शन- बाएं हाथ के स्टार ओपनर साई सुदर्शन ने भले ही टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय टी20 खेला है, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया था. गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की. वह आईपीएल सीजन में 700+ रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बने. अब देखना यह होगा कि टीम इंडिया इन चारों में से किस खिलाड़ी को अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार बनाकर उतारती है.
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, संजु सैमसन, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल/ईशान किशन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान, इस दिन से शुरू होगी ये घमासान सीरीज
Asia Cup Full Schedule Announced | Team India के 5 मैच कब-किससे-कहां? 3-3 बार India Vs Pakistan!#AsiaCup2025 | BCCI | India vs Pakistan | Asia Cup 2025 | @apoorvnews24 pic.twitter.com/DQ6thTL3vr
— News24 (@news24tvchannel) July 26, 2025