Asia Cup 2025: दुबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, छक्कों की बारिश कर मचा दिया कोहराम
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने यूएई के खिलाफ मैच से पहले अपना फॉर्म दिखाया है. नंबर 1 टी20 बल्लेबाज ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात की है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. भारतीय टीम को इस बार खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है क्योंकि टीम इंडिया का स्क्वाड बेहद ही शानदार नजर आ रहा है. यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैच से पहले की शाम अभिषेक शर्मा ने कमाल का फॉर्म दिखाया. उन्होंने कमाल के शॉट्स खेले और लगातार एक के बाद एक गेंद को बाउंड्री लाइन के पार भेजकर अपना दम दिखाया.
🔵 This is special! 🌟 Abhishek Sharma’s classical batting and beautiful shot selection are turning the game around.🏏 pic.twitter.com/oLFCpSuUut
---Advertisement---— BoundaryBuzz (@1DAVID92) September 4, 2025
प्रैक्टिस में जड़ डाले 30 छक्के
अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और हर किसी की नजरें एशिया कर में उन्हीं के ऊपर रहने वाली हैं. टीम इंडिया के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. एशिया कप में टीम इंडिया के अभियान शुरू होने से पहले उन्होंने इसकी कुछ झलकियां भी दिखाईं. सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने लगभग 30 छक्के जड़े. उनका ये फॉर्म टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए बेहद ही कारगर साबित होगा.
Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ भारत की पहली जंग, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
17 मैचों में जड़ चुके हैं 2 शतक
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 193.84 की स्ट्राइक रेट और 33 से ज्यादा की औसत से 535 रन बनाए हैं. इसी के साथ वो 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. उनके नाम भारत के लिए टी 20 इंटरनेशनल दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंदों में ये कारनामा किया था. 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ वो किस तेवर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.