Asia Cup 2025: अफगानिस्तान-बांग्लादेश के बीच आर-पार की लड़ाई, हार से होगा इस टीम का काम-तमाम
Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा कांटे का मुकाबला. हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. आइए आपको भी बताते हैं कि क्या बन रहे हैं प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से समीकरण.

Asia Cup 2025: एशिया कप के दोनों ग्रुप में कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट का नौवा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. ये मै दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम नजर आ रहा है. ग्रुप बी में मौजूद 3 टीमों के बीच सुपर 4 के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जो भी टीम इस मैच को हारती है उसके लिए आगे की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगी. अबु धाबी के शेख जैयद स्टेडियम में होने वाले इस मैच का प्वाइंट्स टेबल पर क्या असर पड़ेगा आइए आपको भी समझाते हैं.
Group B thriller on the cards! 🇧🇩 ⚔️ 🇦🇫
Watch #BANvAFG, today 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/x2KlIWA2LM---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 16, 2025
हार बर्दाश्त नहीं कर पाएगा बांग्लादेश
वैसे तो दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है लेकिन बांग्लादेश के लिए इस मैच में हार मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होगा. टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें से श्रीलंका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं हांगकांग के खिलाफ जीत हासिल की. टीम को अगर अफगानिस्तान के हाथों हार मिलती है तो सुपर 4 का सपना टूट जाएगा. हार के बाद टीम के 3 मैचों के बाद 2 अंक ही रह जाएंगे.
अफगानिस्तान के लिए होगा शानदार मौका
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के पास जीत हासिल कर सुपर 4 में जगह पक्की करने का शानदार मौका होगा. अफगानिस्तान इस मैच में जीत जाती है तो सीधे तौर पर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ग्रुप में शामिल हांगकांग की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
इसके उलट अगर बांग्लादेश की टीम अगर जीत हासिल करती है तो ग्रुप बी के समीकरण काफी अलग हो जाएंगे. बांग्लादेश के 3 मैचों में 4 अंक हो जाएंगे. इसके बाद अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच पर हर किसी की नजरें टिक जाएंगी. ग्रुप बी में सुपर 4 की लड़ाई में रन रेट एक अहम भूमिका निभाएगा.