---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: 94 रनों की विशाल जीत, फिर भी टीम से खुश नहीं कप्तान राशिद खान, जगजाहिर की ये बड़ी कमी

Asia Cup 2025: हांगकांग के खिलाफ खेले गए पहले मैच में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 94 रनों से जीत हासिल की है. इस शानदार शुरुआत के बाद भी टीम के कप्तान राशिद खान खुश नहीं हैं. उन्होंने मैच के बाद टीम की एक बड़ी कमी को उजागर किया है.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: क्रिकेट में एशिया की सबसे बड़ी खिताबी जंग एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी में खेला गया. अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार अंदाज में 94 रनों से विशाल जीत हासिल की. राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम हर मामले में हांगकांग से आगे नजर आई. टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी कप्तान राशिद खुश नहीं हैं. मैच के बाद उन्होंने टीम की खामी जगजाहिर कर दी. 

राशिद खान ने बताई अफगानिस्तान की कमी

एशिया कप की शुरुआत जीत के साथ करने के बाद कप्तान राशिद अपनी टीम से पूरी तरह से संतुष्ट नजर नहीं आए. उन्होंने टीम की खामी गिनाते हुए कहा, “मैच काफी अच्छा रहा. हमने बोर्ड पर अच्छा टोटल लगाया. जल्दी विकेट हासिल करना हमारी जीत की चाबी रही. आखिरी सीरीज में हमारे साथ भी यही कमी थी. ये एक ऐसा एरिया है जहां हमें सुधार की जरूरत है. डेथ ओवरों में बल्लेबाजी में हमारे बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया खासकर से ओमरजई ने. इससे विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना.”

एशिया कप इतिहास की तीसरी बड़ी जीत

एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और हांगकांग के खिलाफ अफगानिस्तान की ये टी20 एशिया कप इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत रही. टीम ने 94 रनों के बड़े अंतर से जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है. एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल करने के मामले में रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. साल 2022 में टीम ने हांगकांग को 155 रनों के अंतर से हराया था. 

---Advertisement---
क्रमांकजीत का अंतर (रन)मुकाबलास्थानसाल
1155 रनपाकिस्तान बनाम हांगकांगशारजाह2022
2101 रनभारत बनाम अफगानिस्तानदुबई2022
394 रनअफगानिस्तान बनाम हांगकांगअबु धाबी2025
471 रनयूएई बनाम ओमानमीरपुर2016
566 रनअफगानिस्तान बनाम हांगकांगमीरपुर2016

ये भी पढ़िए-Asia Cup 2025: अजमतुल्लाह और सादिकुल्लाह ने बल्ले से मचाई तबाही, अफगानिस्तान ने धमाकेदार जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.