Asia Cup 2025: अजमतुल्लाह और सादिकुल्लाह ने बल्ले से मचाई तबाही, अफगानिस्तान ने धमाकेदार जीत के साथ किया एशिया कप का आगाज
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांग कांग को 94 रनों से हराकर शानदार आगाज किया है. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 189 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में हांग कांग की टीम सिर्फ 94 रन ही बना सकी.

Asia Cup 2025, AFG vs HK: एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांग कांग के खिलाफ 94 रनों से धमाकेदार जीत के साथ शानदार आगाज किया है. अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 189 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में हांग कांग की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही बना सकी. इस मैच के हीरो सादिकुल्लाह अटल और अजमतउल्लाह ओमरजई रहे, जिन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से हांग कांग के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और अफगानिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
अजमतुल्लाह और सादिकुल्लाह ने खेली आतिशी पारी
हांग कांग के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने सेदिकुल्लाह अटल (73*) और अजमतउल्लाह ओमरजई (52) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. हालांकि, अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 26 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. रहमानउल्लाह गुरबाज 8 रन और इब्राहिम जदरान सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद नबी ने सेदिकुल्लाह अटल के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई.
लेकिन 11वें ओवर में मोहम्मद नबी (33) किंचित शाह का शिकार बने. इसके बाद गुलबदीन नईब 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर करीम जनत भी 2 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इस दौरान सेदिकुल्लाह एक छोर से रन बनाते रहे. उन्होंने ओमरजई के साथ 5वें विकेट के लिए के लिए 82 रनों की साझेदारी की. ओमरजई ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में 5 छक्के और दो चौके लगाते हुए 52 रन बनाए. जबकि सेदिकुल्लाह ने 52 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. वहीं, राशीद खान 3 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, हांग कांग की ओर से आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने 2-2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: श्रीलंका की टीम में अचानक हुआ बड़ा बदलाव, 3 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी
हांग कांग की फ्लॉप बल्लेबाजी
वहीं, 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांग कांग की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में महज एक रन के स्कोर पर ओपनर अंशुमान रथ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे ओवर में जीशान अली भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे निजाकत खान खाता भी नहीं खोल सके और रन आउट हो गए. टीम की ओर से बाबर हयात ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में 3 छक्के भी जड़े.
वहीं, कप्तान यासिम मुर्तजा ने 25 गेंदों पर 165 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. हांग कांग के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 94 रन ही बना सकी और इतने ही रनों से मैच हार गई. अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नायब और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि राशिद खान, अजमतुल्लाह और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के साथ Dream 11 ने शुरू किया Money Contest, अब ऐसे बने करोड़पत्ति!
Updated By