Asia Cup 2025: बीच टूर्नामेंट अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, अचानक टीम से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के बीच अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है. टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज नवीन उल हक अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है और कुल 8 टीमें इस बड़े खिताब के लिए जंग कर रही है. अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सुपर-4 की दावेदारी शुरू हो गई है. इसी बीच अफगानिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज नवीन उल हक अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्हें चोट के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा है. अफगानिस्तान ने इस बात की जानकारी दी है और उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
एशिया कप से बाहर हुए नवीन उल हक
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 15 सितंबर को अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज नवीन उल हक एशिया कप से बाहर हो गए हैं. अब वह टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. नवीन को हाल ही में कंधे में चोट लगी थी, जिससे वह पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें अनफिट बताया है और उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी है. 25 साल के नवीन पिछले मैच में भी अफगानिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे.
सिर्फ 1 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिला मौका
अफगानिस्तान ने नवीन उल हक की जगह तेज गेंदबाज अब्दुला अहमदजई को टीम में शामिल किया है. अफगानिस्तान ने उन्हें पहले रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया था, लेकिन अब वह टीम का हिस्सा बन गए हैं. खास बात यह है कि अब्दुला ने अभी तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है और एक विकेट लिए हैं. अब उन्हें एशिया कप में खेलने का मौका मिला है. अब देखने वाली होगी क्या उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिलती है या नहीं.
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन
अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 में अब तक एक मैच खेला है, जिसमें उसने शानदार जीत हासिल की है. राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 94 रनों के बड़े अंतर से हराया था. अब टीम 16 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.