Asia Cup 2025: आ गया अफगानिस्तान टीम का स्क्वाड, राशिद खान बने कप्तान, देखें सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
Asia Cup 2025, Afghanistan team announced: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान टीम राशिद खान की कप्तानी में खिताब जीतने उतरेगी. फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. आइए जानते हैं किन-किन-किन प्लेयर्स को जगह मिली है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. राशिद खान की कप्तानी में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है. 3 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर रखे गए हैं. स्क्वाड में स्टार खिलाड़ियों की भरमार दिख रही है. रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग करते दिखेंगे. यह जोड़ी पिछले कुछ समय से अफगान टीम के लिए कमाल करती आई है. एशिया कप के लिए कप्तान बनाए गए राशिद गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन करते हैं. राशिद खान के अलावा स्क्वाड में सीनियर प्लेयर और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी हैं, जिनके पास टी20 का अच्छा खासा अनुभव है.
3 ओपनर को मिली जगह
अफगानिस्तान टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान,सेदिकुल्लाह अटल को बतौर ओपनर रखा गया है. मोहम्मद इशाक और दरविश रसूली मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे. टीम में अजमतुल्लाह उमरजई जैसे ऑलराउंडर भी शामिल हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.
🚨 𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐬𝐪𝐮𝐚𝐝 𝐟𝐨𝐫 #AsiaCup2025
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 24, 2025
Rashid Khan (c), Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Darwish Rasooli, Sediqullah Atal, Azmatullah Omarzai, Karim Janat, Mohammad Nabi, Gulbadin Naib, Sharafuddin Ashraf, Mohammad Ishaq, Mujeeb Ur Rahman, AM Ghazanfar,… pic.twitter.com/Omn5v68bS3
ऑलराउंडर्स की भरमार है
टीम में आधे से ज्याद तो ऑलराउंडर हैं, जिनमें अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब जैसे स्टार प्लेयरों के नाम हैं. ये वही खिलाड़ी हैं, जो मिडिल ऑर्डर में दमदार बैटिंग करेंगे और गेंदबाजी से भी कमाल दिखाएंगे.
स्टार स्पिनर्स शामिल
शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद जैसे स्टार स्पिनर स्क्वाड का हिस्सा हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी शामिल किए गए हैं.
🚨 Afghanistan announce their 22-member preliminary squad for Asia Cup 2025! 🇦🇫🏏
— ankit kumar (@ankibairwa999) August 24, 2025
Rashid Khan to lead, Rahmanullah Gurbaz named vice-captain. 🔥#AsiaCup2025 #AfghanistanCricket pic.twitter.com/d7j693hTlN
9 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी अफगानिस्तानी टीम
एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान टीम पहला मैच 9 सितंबर को खेलेगी. उसके सामने हांगकांग की टीम रहेगी. फिर दूसरा मैच वो 16 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 18 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा. अफगानिस्तान ग्रुप बी में शामिल है. ये टीम दमदार दिख रही है. देखना होगा कि अब मैदान पर उसका प्रदर्शन किस तरह का होगा.
एशिया कप 2025 के लिए ऐसी है अफगानिस्तान टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फरीद अहमद मलिक, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी
रिजर्व खिलाड़ी– वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खरोटे, अब्दुल्ला अहमदजई
ये भी पढ़ें: Sunil Gavaskar statue unveiled: वानखेड़े में ‘अमर’ हुए सुनील गावस्कर, खास सम्मान पाकर बोले- सपने में भी नहीं सोचा था
Cristiano Ronaldo: 4 अनोखे ‘शतक’, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड