Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच होगा ओपनिंग मैच, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव?
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच 9 सितंबर को अबु धाबी के जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. यहां जानिए प्लेइंग XI से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल्स.

Asia Cup 2025, AFG vs HK Live Streaming: एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बचा है. इस बार यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में होने वाला है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मंगलवार, 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अबु धाबी में खेला जाएगा. बतौर कप्तान राशिद खान और यासिन मुर्तजा आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. मैच पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.
किसका पलड़ा रहेगा भारी?
एशिया कप 2025 का ओपनिंग मैच ग्रुप बी की अफगानिस्तान और हांग कांग की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच अब तक 5 टी20I मैच खेले गए हैं. इसमें से तीन मुकाबले अफगान टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि दो मैच हांग कांग ने जीते हैं. आंकड़ो के हिसाब से अफगानिस्तान का पलड़ा हांग कांग पर भारी है. हालांकि, पिछले कुछ समय में हांग कांग की टीम खेल काफी सुधार किया है और कई मैच जीते हैं. ऐसे में अफगान की टीम हांग कांग को हल्के में नहीं ले चाहेगी.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव?
अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 9 सितंबर को अबु धाबी त के जैद क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, फैंस के लिए सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी, जहां आप पेड सब्सक्रिप्शन लेकर मैच लुत्फ उठा सकते हैं.
अफगानिस्तान और हांक कांग की संभावित प्लेइंग 11
अफगानिस्तान: रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, डार्विश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.
हांग कांग: बाबर हयात, अंशुमान रथ (विकेटकीपर), मार्टिन कोएत्जी, जीशान अली, कल्हन चालू, किंचित शाह, अनस खान, यासिम मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद वाहिद, निजाकत खान, एहसान खान.
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान और हांग कांग का स्क्वॉड
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक.
हांग कांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान.