Asia Cup 2025: ‘पॉलीटिक्स और क्रिकेट एक साथ…’, बॉयकॉट ड्रामे के बाद PCB चीफ मोहसिन नक़वी ने दिया ये बयान
Asia Cup 2025: नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर तमाम विवाद होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने दावा किया मैच रेफरी ने उनकी टीम से माफी मांग ली है. इसी के साथ उन्होंने आईसीसी से जांच की मांग भी की है. इस मामले पर उन्होंने और क्या कुछ कहा, यहां जानें

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का ड्रामा हर कोई देख रहा है. आईसीसी को बॉयकॉट की धमकी देकर पाक टीम मैच खेलने के लिए उतरी. भारत के साथ नो हैंडशेक विवाद को बेवजह तूल देने के चलते पाकिस्तान टीम को लगातार दुनिया के सामने बेइज्जत होना पड़ा रहा है. उनकी इस हरकत के चलते यूएई के खिलाफ टीम का मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट ने टीम से माफी मांग ली है. इस पूरे मामले में पीसीबी के चीफ मोहसिन नक़वी ने क्या कहा आइए आपको भी बताते हैं.
Mohsin Naqvi's Press Conference along with Former PCB Chairmen Ramiz Raja and Najam Sethi on Misconduct of ICC Match Referee Andy Pycroft and Indian Teampic.twitter.com/yeuukxx4My
---Advertisement---— Pakistan Cricket Team USA FC (@DoctorofCricket) September 17, 2025
‘पॉलीटिक्स और क्रिकेट एक साथ नहीं होने चाहिए’
एशियन क्रिकेट काउंसिल और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने दावा किया कि एंडी पॉयक्राफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा, कोच और टीम मैनेजर से माफी मांग ली है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मोहसिन नक़वी इस पूरे मामले को लेकर कहते हैं, “पॉलीटिक्स और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकते हैं. खेल को खेल ही रहने दिया जाए. क्रिकेट को इन सब चीजों के ऊपर रखना होगा. मैच रेफरी ने पाक टीम के कप्तान और मैनेजर से माफी मांग ली है. आईसीसी से भी हमने इस पूरे मामले की जांच करने की गुजारिश की है.”
एंडी पॉयक्राफ्ट ही रहे मैच रेफरी
पाकिस्तान से मिली धमकी के बाद भी आईसीसी इस मामले में अपने फैसले से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटा. यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले पीसीबी की तरफ से जमकर ड्रामेबाजी हुई लेकिन आईसीसी अपने फैसले पर अडिग रहा. मैच में एंडी पॉयक्राफ्ट ही मैच रेफरी रहे. हालांकि, इस पूरे मामले के बीच मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. पाक टीम ने अब सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और 21 सितंबर से टीम इंडिया से उसकी भिड़ंत होगी.