Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के ऊपर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. टीम ने अभी तक खेले 2 मैचों में से 1 में जीत हासिल की है तो वहीं 1 में हार का सामना किया है. प्वाइंट्स टेबल में टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है.
ग्रुप स्टेज में पाक टीम को एक और मैच खेलना है जो कि यूएई के खिलाफ होगा. अगर यूएई की टीम कोई बड़ा उलटफेर करने में कामयाब हो जाती है और पाकिस्तान को हरा देती है. ऐसी स्थिति में पाक टीम पर बाहर होने टूर्नामेंट से बाहर हो होने का खतरा मंडराने लगेगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…