Asia Cup 2025: श्रीलंका की जीत से तय हो गई सुपर 4 की टीमें, भारत समेत इन टीमों की हुई एंट्री
Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत से सुपर 4 की चार टीमें तय कर दी हैं. श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल की और टॉप पर रही. आइए आपको भी बताते हैं कि प्वाइंट्स टेबल के हिसाब से कौन सी टीमें सुपर 4 में दिखेंगी.

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दे दी. इसी के साथ टीम ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस हार के साथ ही अफगानिस्तान का एशिया कप में सफर खत्म हो गया है. श्रीलंका ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैचों में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की और ग्रुप बी में टॉप पर रही.
अबू धाबी के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान के पास जीत का शानदार मौका था लेकिन अहम मुकाबले में टीम के गेंदबाज कमाल नहीं कर पाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम ने बिना किसी परेशानी के 18.4 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली.
Sri Lanka hold their nerves and go over the line! ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 18, 2025
🧊 in their veins & composure in their demeanor equates to thrilling win and 🇱🇰 + 🇧🇩 advancing to the Super 4!#SLvAFG #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/E91eUJ7Hga
सुपर 4 में हुई इन टीमों की एंट्री
इसी के साथ एशिया कप 2025 में अगले राउंड यानी कि सुपर 4 की टीमें भी तय हो गई है. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान तो वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने अपने पहले 2 मैचों में जीत के साथ ही सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली थी तो वहीं पाकिस्तान ने तमाम ड्रामे के बाद यूएई के साथ मैच खेला और जीत हासिल कर सुपर 4 का टिकट कटाया.
कब शुरू होंगे सुपर 4 के मुकाबले
एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे. ये मुकाबले भी दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में टॉप पर फिनिश कर रही है ऐसे में 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. 26 सितंबर को सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टॉप 2 पर रहने वाली टीमों को फाइनल में एंट्री मिलेगी और दोनों के बीच 28 सितंबर को दुबई के मैदान पर खिताबी जंग होगी.