---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, संजू सैमसन को किया बाहर

Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. वहीं, अब अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन को नहीं चुना है.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. BCCI ने 19 अगस्त को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कमान सौंपी गई, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को इस टीम में जगह नहीं मिली, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी पसंदीदा भारत की प्लेइंग XI चुनी है. हैरानी की बात है कि उन्होंने संजू सैमसन को अपनी टीम में जगह ही नहीं दी है.

अभिषेक के साथ शुभमन को चुना ओपनर

अजिंक्य रहाणे ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम में ओपनिंग अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल करेंगे. गिल अभी हाल ही में टी20 टीम के नए उपकप्तान बने हैं. रहाणे का मानना है कि गिल की वापसी के बाद सैमसन को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर रहाणे ने संजू सैमसन की ऊपर जितेश शर्मा को तरजीह दी, जो लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बना सकते हैं.

---Advertisement---

इसके अलावा, उन्होंने तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भी अपनी बेस्ट इलेवन का हिस्सा बनाया है. गेंदबाजी में रहाणे ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया. वहीं स्पिनर्स की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती की जगह उन्होंने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को चुना है. कुल मिलाकर रहाणे की टीम काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है, लेकिन सैमसन के फैंस को उनका ये फैसला शायद पसंद न आए.

संजू सैमसन क्यों किया बाहर?

रहाणे ने सैमसन को अपनी प्लेइंग XI में नहीं चुनने का कारण बताया है. उन्होंने कहा, ‘शुभमन अब टीम में वापस आ गए हैं, मुझे लगता है कि वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. निजी तौर पर मैं सैमसन को टीम में देखना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. वो एक बेहतरीन टीम मैन हैं.लेकिन मेरी राय में, शायद सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा, हालांकि जैसा कि मैंने कहा, मैं चाहता हूं कि वो खेलें और प्लेइंग XI में रहें. लेकिन शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा टीम के लिए ओपनिंग करेंगे.’ रहाणे ने सैमसन के अलावा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को अपनी प्लेइंग XI में नहीं शामिल किया है.

रहाणे ने चुनी भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें- Dream11 और MY11 Circle होने वाला है बंद? जानिए अब आपके पैसों का क्या होगा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.