Asia Cup 2025 में सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय
Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप में अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका है. अर्शदीप सिर्फ एक विकेट लेते ही ऐसा कारनामा करेंगे, जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह सिर्फ एक विकेट लेते ही ऐसा कारनामा करेंगे, जो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है.
अर्शदीप सिंह एक विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
आगामी एशिया कप में अर्शदीप सिंह अगर एक विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. टी20I में अभी तक कोई भी भारतीय ये कारनामा नहीं कर पाया है. अर्शदीप ने अब तक खेले 63 टी20I मैचों में 18.30 की औसत और 8.29 की स्ट्राइक रेट से 99 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा है.
अर्शदीप के नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. उसके बाद तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 94 टी20 विकेट झटके हैं. जबकि चौथे पर भुवनेश्वर कुमार हैं, जिनके नाम 87 मैचों में 90 विकेट हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. बुमराह के नाम 70 टी20I मैचों में 89 विकेट झटके हैं.
सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले पेसर
इसके अलावा, अर्शदीप सिंह बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड बहरीन के रिजवान बट के नाम है, जिन्होंने 66 पारियों में यह कारनामा किया था. वहीं, अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले राशिद खान, संदीप लामिछाने और वानिंदु हसरंगा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाज हैं.
सबसे तेज 100 T20 इंटरनेशनल विकेट
राशिद खान- 53 मैच
संदीप लामिचाने- 54 मैच
वानिंदु हसरंगा- 63 मैच
रिजवान बट- 66 मैच
हारिस रऊफ- 71 मैच
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.