Asia Cup 2025: मैच से पहले ही छा गए अर्शदीप सिंह, इस कड़े इम्तिहान में रहे नंबर 1, सभी को पछाड़ा
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह एशिया कप से पहले ही छा गए हैं. उन्होंने फिटनेस के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का मुकाम हासिल किया है. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस खास कमाल के बारे में...
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ मैच से आगाज करेगी. टी20 फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों न, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने मुश्किल फिटनेस टेस्ट जो पास किया है. पहले भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ यो-यो टेस्ट से गुजरना पड़ता था लेकिन अब उन्हें ब्रोंको टेस्ट भी पास करना होता है. खिलाड़ियों की फिटनेस को और भी ज्यादा अच्छा करने के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में इसे शामिल किया है.
It seems like you've never seen Arshdeep Singh bowling in ODIs 😊 pic.twitter.com/pA5kQy0p14 https://t.co/09m2c3G7gq
---Advertisement---— Aditya Soni (@imAdsoni) August 1, 2025
अर्शदीप ने फिटनेस में मारी बाजी
26 साल के युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस कड़े इम्तिहान हर तेज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया है. पीटीआई के हवाले से सामने आ रही खबर के मुताबिक अर्शदीप ने ब्रोंको टेस्ट में टॉप किया है. भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में वो अव्वल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने तेज गेंदबाजों की लिस्ट में खुद को सबसे ज्यादा फिट साबित किया है. हालांकि अभी तक उनके स्कोर का खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: दुबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, छक्कों की बारिश कर मचा दिया कोहराम
महारिकॉर्ड बनाने के करीब अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह ने बीते कुछ सालों में लिमिटिड ओवर क्रिकेट में खुद को साबित किया है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसी के साथ एशिया कप के पहले ही मैच में वो एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.
फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में वो 99 विकेट ले चुके हैं और बस एक विकेट लेते ही वो भारत के लिए 100 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ही उन्होंने 99 विकेट पूरे कर लिए थे लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया ने कोई भी टी20 मैच नहीं खेला. ऐसे में एशिया कप के पहले ही मैच में वो ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.