Asia Cup 2025: अश्विन ने टीम सिलेक्शन पर उठाए सवाल, इन 2 खिलाड़ी को नहीं चुने जाने पर जताई हैरानी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 15 सदस्यीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शानदार फॉर्म में चल रहे दो खिलाड़ी को टीम में नहीं शामिल करने पर हैरानी जताई है. पढ़ें पूरी खबर..
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं किया गया, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन इन दोनों खिलाड़ी के स्क्वॉड में शामिल नहीं करने से हैरान हैं. उन्होंने अपने यूट्युब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखना सही फैसला नहीं है.
अश्विन ने टीम सिलेक्शन को लेकर क्या कहा?
अश्विन ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर ने हाल ही में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता को चैंपियन बनाया, शॉर्ट बॉल खेलने की कमजोरी को दूर किया और बढ़िया फॉर्म में दिखे. ऐसे में उन्हें बाहर करना समझ से बाहर है.’ उन्होंने यशस्वी के बारे में भी बात की और कहा, ‘ओवल में मुश्किल पिच पर उनकी पारी बेहतरीन थी. वो भी शानदार फॉर्म में हैं. फिर उन्हें टीम से क्यों बाहर किया गया? इसका जवाब देना चाहिए.’
अभिषेक नायर ने भी उठाया सवाल
पूर्व कोच अभिषेक नायर ने भी अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘वो 20 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं हैं, इसका मतलब है कि अब चयनकर्ता उन्हें टी20 फॉर्मेट के लिए नहीं मानते.’ वहीं, टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल करने को लेकर नायर ने कहा, ‘बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. उनकी फिटनेस और वर्कलोड का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वो खुद तय करेंगे कि उनका शरीर कितना संभाल सकता है.’ अश्विन और नायर का मानना है कि अय्यर और जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना गलत है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.