Asia Cup 2025 से पहले इस बल्लेबाज ने उड़ाए पाकिस्तानी गेंदबाजों के होश, 6 छक्के जड़कर मचाई खलबली
Asia Cup 2025 से पहले एक बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी है. इस बल्लेबाज ने 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्के जड़े. आगामी एशिया कप में हर किसी की नजरें इनके ऊपर जरूर टिकी होंगी. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें तैयारियों में जुटी हई हैं. इसी के तहत पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज हो रही है. सीरीज में पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत तो हासिल की, लेकिन यूएई के एक बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 6 छक्के जड़े. एशिया कप में भी ये बल्लेबाज अपना दम दिखाता हुआ नजर आएगा तो ऐसे में बाकी टीमों के लिए टेंशन बढ़ चुकी है.
Take a bow Asif Khan. The 35 year old from Lahore stole the show today. It was in a losing cause as Pakistan hold off the UAE's spirited chase. But his 77 off 35 balls has been a delight to watch #PAKvUAE pic.twitter.com/cA322mFa0Q
---Advertisement---— Aatif Nawaz (@AatifNawaz) August 30, 2025
आसिफ खान ने 220 के स्ट्राइक से ठोके रन
पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में यूएई के बल्लेबाज आसिफ खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 तूफानी चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी निकले. हालांकि इस रन चेज को सफल बनाने के लिए उनको टीम के किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला लेकिन इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर नहीं दिखा. उन्होंने 220 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 207 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम ने 18 गेंदों में 33 रन बनाकर अपना रुख साफ कर दिया, लेकिन उनके आउट होते ही विकटों की झड़ी लग गई. अंतिम ओवरों में आसिफ खान ने पाक गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे.
एशिया कप में होंगी आसिफ के ऊपर नजरें
एशिया कप के लिए यूएई को छोड़ दें तो बाकी सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. यूएई की टीम कैसी भी हो उसमें आसिफ खान की जगह पक्की है. वो टीम के लिए अहम बल्लेबाज हैं और पाक के खिलाफ मैच में उन्होंने खुद को साबित भी किया है. उन्होंने टीम के लिए खेले 50 टी20 मैचों में 31.25 की औसत से 1250 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं.