---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: बाबर-रिजवान की एशिया कप से छुट्टी तय? PCB ले सकता है बड़ा फैसला

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. माना जा रहा है कि एशिया कप से दोनों खिलाड़ी की छुट्टी हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर..

Babar Rizwan

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बड़े फैसले लेने की तैयारी में है. खबरें आ रही है कि इस बार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिल सकती है. हालांकि इसको लेकर आखिरी ऐलान होना बाकी है. इसको लेकर अभी से संकेत मिल रहे हैं कि टीम में भारी फेरबदल हो सकता है.

टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं बाबर-रिजवान

एक समय पाकिस्तान की टी20 टीम की कप्तानी संभालने वाले बाबर आजम पिछले आठ महीनों से टी20 इंटरनेशनल से बाहर चल रहे हैं. दिसंबर 2024 के बाद उन्होंने एक भी T20 मैच नहीं खेला. वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई T20 सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया. इसके बाद वनडे में वापसी के बावजूद उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.

एशिया कप से बाहर हो सकते हैं दोनों खिलाड़ी

इधर, वनडे मैच में मोहम्मद रिजवान भी रन बनाने में नाकाम रहे. जिसके चलते पाकिस्तान को करीब 34 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. ऐसे में अब बाबर और रिजवान की एशिया कप में वापसी मुश्किल लग रही है. अगर ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप में खेलते हैं तो अगले साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से भी दोनों का बाहर होना तय माना जा रहा है. अब सभी की निगाहें पीसीबी पर टिकी हैं. देखना होगा कि चयन समिति किन चेहरों पर भरोसा जताती है.

---Advertisement---

बाबर और रिजवान का इंटरनेशनल करियर

बाबर आजम ने अब तक 59 टेस्ट में 4235 रन, 134 वनडे में 6291 रन और 128 टी20 इंटरनेशनल में 4223 रन बनाए हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 39 टेस्ट में 4184 रन, 94 वनडे में 2713 रन और 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3414 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026: ‘अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए…’ CSK के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.