BAN vs HK: बांग्लादेश ने हांगकांग को चटाई धूल, शानदार जीत के साथ किया टूर्नामेंट का आगाज
BAN vs HK: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में पहले बैटिंग करते हुए हांगकांग ने 144 रनों का टारगेट दिया था, जिसे बांग्लादेश की टीम ने 17.4 ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.

BAN vs HK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेला गया. अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए हांगकांग ने 144 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम किया. बांग्लादेश की ओर से कप्तान लिटन दास ने सबसे ज्यादा 59 रनों की शानदार अर्धशतकिय पारी खेली.
हांगकांग ने बनाए थे 143 रन
इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 30 रन के स्कोर पर टीम ने दो विकेट गंवा दिए. अंशुमन रथ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि बाबर हयात सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जीशान अली और निजाकत खान ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 71 रन तक लेकर गए. जिशान 34 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर तंजीम हसन का शिकार बने.
वहीं, कप्तान यासिम मुर्तजा 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर रन आउट हो गए. जबकि ऐजाज खान ने 5 और किंचित शाह खाता नहीं खोल पाए. कल्हान चल्लू 4 और एहसान खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे. हांगकांग की ओर से निजाकत खान ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह हांगकांग की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, तंज़ीम हसन साकिब और रिशद हुसैन ने 2-2 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें- क्या सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI के नए अध्यक्ष? मास्टर ब्लास्टर ने कर दिया साफ
लिटन दास ने खेली अर्धशतकीय पारी
वहीं, 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि, 24 रन के स्कोर पर टीम का पहला झटका लगा और ओपनर परवेज हुसैन एमोन (19 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए, जबकि तंजीद हसन तमीम भी 14 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान लिटन दास ने तैहीद ह्रदॉय के साथ मिलकर पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया. दोनों ने मिलकर 95 रनों की साझेदारी की.
उनकी इस साझेदारी के बादौलत बांग्लादेश की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल की. लिटन ने 38 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छ्क्का लगाया. वहीं, ह्रदॉय ने 36 गेंदों में एक चौके की मदद से 35 रन बनाए.