Asia Cup 2025: 2 दिन के भीतर ही ये टीम टूर्नामेंट से हो गई बाहर! 21 साल से झेलनी पड़ रही है फजीहत
Asia Cup 2025: टूर्नामेंट को शुरू हुए 2 दिन ही हुए हैं और एक टीम लगभग बाहर हो चुकी है. टीम को ग्रुप स्टेज में लगातार हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ये टीम बीते 21 सालों से पहली जीत के लिए तरस रही है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ की है. इसी के साथ इस बार टूर्नामेंट में एक टीम ऐसी भी है जो 2 दिन के अंदर ही लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बांग्लादेश और हांगकांग के बीच खेले गए मुकाबला में हांगकांग को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हरा रही है. लगातार 2 बार झेलने के बाद अब टीम का सुपर 4 में पहुंच पाना नामुमकिन सा ही नजर आ रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कैस…
एशिया कप से बाहर हुई हांगकांग?
टूर्नामेंट में 2 ग्रुप बांटे गए हैं. हांगकांग की टीम को अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ कर दी है लेकिन हांगकांग ने अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं. अब टीम का ग्रुप स्टोज में केवल एक ही मुकाबला बचा जो कि उसे श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. ऐसे में सुपर 4 में उनकी जगह बनती हुई नहीं दिख रही है.
A crucial 95-run stand off 70 balls – the partnership that sealed victory! 🏏🇧🇩#Bangladesh #TheTigers #BCB #Cricket #AsiaCup #Cricket #TigersForever #AsiaCup2025 pic.twitter.com/1cd5VsLXqm
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 11, 2025
21 साल से है जीत का इंतजार
साल 2004 में पहली बार एशिया कप में हिस्सा लेने वाली हांगकांग को अभी भी टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है. 21 साल का समय बीत चुका है लेकिन टीम को अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है. इस बार भी टीम को पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त मिली और इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरे मैच में टीम को 7 विकेट से रौंद दिया.
बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच हुआ मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा नजर आया. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम के गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया और दूसरे ही ओवर में पहली सफलता हासिल कर ली. हांगकांग की टीम ऑल आउट तो नहीं हुई लेकिन 20 ओवरों में टीम का स्कोर 143 रनों तक ही पहुंच पाया.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने कप्तान लिटन दास के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर महज 17.4 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया. उन्होंने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली.