---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुए कप्तान लिटन दास

Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास चोटिल हो गए हैं. चोट के कारण उनका मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है.

Litton Das
Litton Das

India vs Bangladesh: एशिया कप 2025 में बुधवार, 24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का अहम मुकाबला खेला जाना है. सुपर-4 में दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी है और अब इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास चोटिल हो गए हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी पीठ में चोट लगी है. चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच में उनका खेलना मुश्किल हो गया है.

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास को लगी चोट

क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास को 22 सितंबर (मंगलवार) को ट्रेनिंग के दौरान पीठ में खिंचाव की समस्या आई. नेट पर स्क्वायर कट खेलने के प्रयास करते समय उन्हें कमर के बाईं ओर तकलीफ महसूस हुई. उन्होंने टीम के फिजियो बायजद उल इस्लाम ने जांच के बाद सत्र से नाम वापस ले लिया.

---Advertisement---

BCB के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, “हम आज उनकी (लिटन) जांच करेंगे, क्योंकि बाहर से वह बिल्कुल ठीक लग रहे हैं, लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले हमें उनका मेडिकल टेस्ट करना होगा.”

लिटन बाहर तो कौन होगा कप्तान?

लिटन दास के चोटिल होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर वह चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलते हैं, तो बांग्लादेश टीम की कमान कौंन संभालेगा. बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए किसी को उपकप्तान भी नहीं बनाया है. ऐसे में ये दिलचस्प होगा कि लिटन की गैरमौजूदगी में किसे कप्तानी मिलेगी.

लिटन टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 11 पारियों में 149.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. अगर वह मैच से बाहर होते हैं तो बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका होगा.

लिटन दास का हालिया प्रदर्शन

लिटन के हालिया प्रदर्शन क बात करें तो उन्होंने एशिया कप 2055 में हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में 58 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 28 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 9 बनाए थे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 23 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कितने प्वाइंट्स पर पक्का हो जाएगी फाइनल का टिकट? यहां जानें पूरी डिटेल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.