Asia Cup 2025: बांग्लादेश पर हावी रही है हांगकांग, जानें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी सभी जानकारी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच 11 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और मैच से जुड़ी सभी जानकारी.

Asia Cup 2025, BAN vs HK Match Preview: एशिया कप 2025 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम हांगकांग से भिड़ेगी. गुरुवार को दोनों टीमें अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश की टीम इस मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, हांगकांग को अपने पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया. अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और मैच से जुड़ी सभी जानकारी.
बांग्लादेश पर भारी रहा है हांगकांग का पलड़ा
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच 11 सितंबर को एशिया कप 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें आखिरी बार 11 साल पहले साल 2014 में आमने-सामने आई थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी की बांग्लादेश के खिलाफ हांगकांग का पलड़ा भारी रहा है. बांग्लादेश और हांगकांग के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है, जिसमें हांगकांग ने बाजी मारी थी.
चटगांव में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम सिर्फ 108 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके जवाब में हांगकांग की टीम 2 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
अबू धाबी की पिच रिपोर्ट
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने इसी मैदान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था और 94 रनों से मैच जीता था. इस मैदान पर अब तक 91 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 49 मैच रन चेज और 42 मैच रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 136 रन है.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings में जोफ्रा आर्चर ने लगाई लंबी छलांग, पकिस्तानी खिलाड़ियों का भी दिखा जलवा
कब और कहां देखें लाइव?
बांग्लादेश और हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मैच 11 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, आप सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
बांग्लादेश : तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, मेहदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब.
हांगकांग : जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हान चल्लु, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान.