Asia Cup 2025: श्रीलंका-बांग्लादेश की टक्कर में कौन मारेगा बाजी? जानें प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड से जुड़ी सभी जानकारी
Sri lanka vs Bangladesh: एशिया कप 2025 में शनिवार को बांग्लादेश की टीम श्रीलंक से भिड़ेगी. यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड और मैच से जुड़ी सभी जानकारी.

Asia Cup 2025, Sri lanka vs Bangladesh: एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच 13 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ 6 बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने उतरेगी, तो दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
बांग्लादेश ने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 7 विकेट से हराया था. बतौर कप्तान चरिथ असलंका और लिटन दास आमने-सामने होंगे. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड की पूरी जानकारी.
किसका पलड़ा रहेगा भारी?
श्रीलंका और बांग्लादेश के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 20 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें श्रीलंका ने 12 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 8 बार जीत हासिल की है. दोनों टीमें इसी साल जुलाई में आखिरी बार आमने सामने आई थी, जिसमें श्रीलंका ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था. वहीं, अबू धाबी के मैदान पर बांग्लादेश का जीत-हार का रिकॉर्ड 1-2 है, जबकि श्रीलंका ने यहां खेले 6 मैचों में 3 जीते और 3 हारे हैं.
Time to rise, roar & conquer! Asia Cup 2025 is here and Sri Lanka is ready for the fight 🏏🇱🇰
📌 13th Sept – Sri Lanka vs Bangladesh
📌 15th Sept – Sri Lanka vs Hong Kong
📌18th Sept – Sri Lanka vs Afghanistan
⏰ All matches kick off at 8.00 PM (SLST)
Let’s bring the energy… pic.twitter.com/UzCVNnoK5R---Advertisement---— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 8, 2025
अबू धाबी की पिच रिपोर्ट
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैदान पर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन का रहा है. इस मैदान पर अब तक 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 50 रन चेज और 42 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने बाजी मारी है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई के मैदान पर कैसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड? जानें किसका पलड़ा है भारी
कब और कहां देखें लाइव?
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबला 13 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. इसके अलावा, आप सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी ये मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
SRI LANKA VS BANGLADESH – THE GREATEST RIVALRY…!!! 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 6, 2024
– A DRS drama now, On field umpire gives out, but 3rd umpire says Not Out despite the Edge. pic.twitter.com/yElPSUYc2l
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
बांग्लादेश : तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असंलका (कप्तान), कामिन्दु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो.