Asia Cup 2025: हारिस रऊफ- साहिबजादा के खिलाफ BCCI ने उठाया बड़ा कदम, एंडी पायक्रॉफ्ट करेंगे फैसला
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का रोमांच मैदान से बाहर अब विवादों तक पहुंच गया है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ आधिकारिक शिकायत करते हुए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पहले नो हैंडशेक पर मचा बवाल मचा फिर भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में भी पाकिस्तान टीम की घटिया हरकतें देखने को मिलीं, जिसके बाद विवाद और गहरा हो गया है. सुपर 4 के मैच के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज की है. भारतीय बोर्ड का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान उकसावे भरे इशारे और असम्मानजनक व्यवहार किया, जो क्रिकेट की गरिमा और खेल भावना के खिलाफ है. इस पूरे मामले में बीसीसीआई ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आरोप लगाया कि साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने मैदान पर खेल भावना के खिलाफ व्यवहार किया. फरहान ने अर्धशतक जमाने के बाद बल्ले से ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जबकि रऊफ ने संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद आक्रामकता दिखाई और अभिषेक शर्मा व शुभमन गिल से भी भिड़ गए.
बीसीसीआई ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को आधिकारिक शिकायत भेजी है और वीडियो सबूत भी उपलब्ध कराए हैं. बोर्ड का आरोप है कि यह सब जानबूझकर किया गया और फरहान के बयानों से भी यह साफ है कि उन्हें अपने कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है.
🚨 BCCI TAKING ACTION AGAINST RAUF & SAHIBZADA FOR INDECENT BEHAVIOR 🚨
– BCCI has officially lodged a complaint against Haris Rauf & Sahibzada. The Indian team has demanded strict action regarding the provocative & indecent behavior of Sahibzada & Rauf. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/rBvc8pT8Le---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 25, 2025
पहले नो हैंडशेक पर मचा था बवाल
इससे पहले 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं. उस मैच में नो हैंडशेक विवाद गरमाया था. जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया और मैच के बाद भी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिर्ची लगी थी. भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने पर पीसीबी ने खूब हंगामा किया था. इतना ही नहीं उसने यूएई के खिलाफ लीग मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी और पाकिस्तान टीम करीब एक घंटे की देरी से स्टेडियम पहुंची थी. यहां तक कि सुपर-4 चरण के मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी थी.
सूर्यकुमार यादव से मांगा गया जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 14 सितंबर को खेले गए मैच को लेकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ दो शिकायतें आईसीसी में दर्ज कराई थीं. इनमें पहला आरोप टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाने का है, जबकि दूसरी शिकायत सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी है. इस पर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान से जवाब मांगा है.