---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया IND vs PAK मैच पर सवाल, BCCI ने जो किया, उस पर ‘बवाल’ मच गया!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. जब अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी एक पत्रकार ने इस मुकाबले पर सवाल कर दिया. जिसके बाद बीसीसीआई ने जो रुख अपनाया, उससे सवाल का जवाब नहीं मिल पाया.

Asia Cup 2025 BCCI Stop ajit agarkar Answer to IND vs PAK Match
Asia Cup 2025 BCCI Stop ajit agarkar Answer to IND vs PAK Match

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो गई है. 19 अगस्त की दोपहर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया का ऐलान किया. उनके साथ सूर्यकुमार यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे, जिन्होंने बाद में सलेक्शन से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान एक ऐसा सवाल आया, जिस पर ‘बवाल’ मच गया. इस सवाल का जवाब मिल पाता उससे पहले ही पत्रकार को दूसरा सवाल करने को कह दिया गया. ये सवाल 14 सितंबर को तय भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ा था, जिस पर अजीत अगरकर जवाब देने ही वाले थे कि बीच में बोर्ड के एक खास शख्स ने दखल दिया और सवाल को टाल दिया गया. आइए जानते हैं आखिर क्या था और सवाल और क्यों उसका जवाब नहीं मिला.

दरअसल, 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम 10 तारीख को अपना पहला मैच यूएई से खेलेगी. फिर उसे दूसरे मैच में 14 सितंबर को पाकिस्ता से भिड़ना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा- इस एशिया कप में 14 तारीख को एक बड़ा मैच है, भारत vs पाकिस्तान. पिछले 2 महीनों में दोनों देशों के बीच जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए आप उस मैच को कैसे देखेंगे?

---Advertisement---

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार अपना सवाल ठीक से पूछ पाता, इससे पहले ही उसे बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने बीच में रोक दिया. मैनेजर ने उससे अगले सवाल पर बढ़ने से पहले कहा ‘रुकिए, जरा रुकिए… अगर टीम चयन को लेकर कोई सवाल है, तो पूछ सकते हैं.’ ऐसा होते ही एक बारगी को माहौल थोड़ा अजीब सा हो गया. फिर IND vs PAK मैच पर दूसरा कोई सवाल नहीं आया. अब सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के पत्रकार को सवाल पूछने से रोकने के इस रुख को लेकर सोशल मीडिया पर एक तरह से बवाल मचा हुआ है.

---Advertisement---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अब ये समझना भी जरूरी है कि आखिर उस सवाल को बीच में ही क्यों रोक दिया गया. इसकी वजह एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मचा बवाल है. फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्तान के साथ ना खेले. जिस तरह से WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान टीम का बहिष्कार किया था, ठीक वैसे ही इस बार भी पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया जाए.

बीते अप्रैल में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया था. धर्म पूछकर उन पर गोलियां बरसाई थीं. जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. फिर भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए मई की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. ऐसा होने से दोनों देशों के बीच युद्ध के हालात बन गए थे. तभी से तनाव और तल्खियां तेज हैं.

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया ने खेलने से किया था मना

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पिछले महीने भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होना था, लेकिन भारी विरोध के बाद खिलाड़ी ने भी मोर्चा खोलो तो उस मैच को रद्द करना पड़ा था. फिर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची तो उसने खेलने से मना कर दिया. अब फैंस इस बात पर अड़े हैं कि एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए, चूंकि एशिया कप 2025 की मेजबान बीसीसीआई है. ऐसे में देखना होगा कि इस मुकाबले को लेकर क्या फैसला होगा.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: बाबर आजम को ड्रॉप करने पर मचा बवाल, PAK टीम के चीफ सिलेक्टर पर यूनुस खान ने लगाया गंभीर आरोप

VIDEO: भागते हुए हवा में छलांग, बाज की तरह लपकी गेंद, क्या आपने देखा फिल साल्ट का ये हैरतअंगेज कैच?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.