Asia Cup 2025: कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अब लगभग एक महीने का वक्त बचा हुआ है. इसलिए फैंस को भारतीय स्क्वाड का बेसब्री से इंतजार है. बीसीसीआई की ओर से जल्द ही टीम घोषित की जा सकती है. इसकी संभावित तारीख भी सामने आ गई है.

Asia Cup 2025: टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर खत्म हो गया है. अब भारतीय टीम का अगला मिशन एशिया कप 2025 का है, जो 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है. टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है. अब टीम इंडिया के ऐलान पर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगस्त के तीसरे हफ्ते में टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर सकता है.
एशिया कप 2025 की मेजबानी में बीसीसीआई के पास है, लेकिन टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है. इस बार टी20 फॉर्मेट में होने वाला ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर 2025 तक चलेगा. जिसमें कुल 8 टीमें दम दिखाएंगी. ये टूर्नामेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि अगले साल ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है. इस वर्ल्ड कप तैयारियों के लिहाज से यह बेहद अहम बन गया है.
इन खिलाड़ियों की वापसी पर नजर
भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब पर हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं, वो NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो वह एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. इसके अलावा, श्रेयर अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी चयनकर्ताओं की नजर बनी हुई है.
कप्तानी किसके हाथ में होगी?
एशिया कप के लिए कप्तानी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन संभावना यही है कि सूर्यकुमार यादव को ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है. टीम में उनके अलावा संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी भी जलवा दिखाते नजर आएंगे.
भारत स्क्वाड में हो सकते हैं ये चेहरे
चयनकर्ताओं की नजर यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे, और रिंकू सिंह जैसे युवा सितारों पर भी होगी, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. ताजा अपडेट के अनुसार, इंग्लैंड टूर पर जलवा दिखाने वाले शुभमन गिल, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिल सकती है.
Captain Gill's core thought process is to stay balanced, and that, he said, will help him grow as a leader. Nagraj Gollapudi writes ✍️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 6, 2025
Read the full story: https://t.co/aKNeyw2uJd pic.twitter.com/JAgxjjF4Ig
टीम के चयन को लेकर एक वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन पांच हफ्तों के ब्रेक और टॉप ऑर्डर की स्थिरता को देखते हुए जायसवाल, गिल और सुदर्शन को प्राथमिकता मिल सकती है. यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा.’
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, चयन समिति सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर टीम तैयार कर रही है. अगर भारत 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल तक पहुंचता है, तो इसके महज चार दिन बाद यानी 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. ऐसे में खिलाड़ियों के वर्कलोड को संतुलित करना बड़ी चुनौती होगा.
एशिया कप 2025 की सभी टीमें
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. ग्रुप A में पाकिस्तान, भारत, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग को रखा गया है.
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
- एशिया कप ग्रुप स्टेज (9-19 सितंबर 2025)
- भारत बनाम यूएई – बुधवार, 10 सितंबर को दुबई में
- भारत बनाम पाकिस्तान – रविवार, 14 सितंबर को दुबई में
- भारत बनाम ओमान – शुक्रवार, 19 सितंबर को अबू धाबी में
- एशिया कप सुपर 4 के मैच (अगर टीम आगे पहुंची तब)
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया में मचेगी उथल-पुथल, शुभमन गिल समेत इन 3 स्टार खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
RCB के इस गेंदबाज ने DPL 2025 में मचाया कहर, फिरकी का जलवा बिखेर दिलाई टीम को जीत