---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: ‘बुमराह नहीं खेलेंगे हर…’, साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने एशिया कप में जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

ABD And Bumrah

Asia Cup 2025: यूएई की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2025 में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. भारत-पाकिस्तान समेत सभी टीमें टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने एशिया कप को लेकर टीम इंडिया पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरे टूर्नामेंट में हर मुकाबले नहीं खेलेंगे, उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा.

जसप्रीत बुमराह को 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उनकी इंजरी को लेकर सिलेक्टर्स सतर्क हैं. इस बार एशिया कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना भारतीय टीम उतरेगी. क्यों दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेस से संन्यास ले चुके हैं और इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हो रहा है.

---Advertisement---

एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘बुमराह का टीम में होना शानदार बात है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो सभी मुकाबले खेलेंगे. मैंने पढ़ा है कि चयनकर्ता उन्हें सिर्फ अहम मैचों के लिए उतारेंगे, जो बहुत अच्छी रणनीति है.’ उन्होंने आगे कहा कि 30 साल से ऊपर के खिलाड़ियों को थकावट से बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि सालों से खेलते-खेलते शरीर पर असर पड़ता है.

---Advertisement---

कुलदीप यादव की भी तारीफ की

डिविलियर्स ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘कुलदीप बहुत ही समझदार और निडर गेंदबाज हैं. उनमें न सिर्फ स्किल है, बल्कि एथलेटिक एबिलिटी भी है. वो बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं.’

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.

ये भी पढ़ें:- संन्यास की अटकलों के बीच Virat Kohli ने शुरू की वापसी की तैयारी, लॉर्ड्स में जमकर बहाया पसीना, वायरल हुईं तस्वीरें

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.