Asia Cup 2025: संजू सैमसन या जितेश शर्मा किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है और बताया है कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर यानी आज से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस मुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग XI को लेकर चर्चा जोरों पर है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से किसे मौका मिलेगा. इसी बीच टूर्नामेंट के सभी कप्तानों की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने बताया है कि संजू को प्लेइंग XI में मौका मिलेगा या नहीं?
क्या संजू सैमसन को प्लेइंग XI में मिलेगा मौका?
दरअसल, मंगलवार को एशिया कप 2025 के आगाज से पहले सभी 8 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां एक पत्रकार ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा कि भारत के पास जितेश शर्मा और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऐसे में दोनों में किसे मौका मिलेगा? क्या संजू को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी?
इसका जवाब देते हुए सूर्या ने कहा, “हम संजू सैमसन की अच्छी देखभाल कर रहे हैं, आप चिंता ना करें. हम कल सही फैसला लेंगे.” इसका मतलब सैमसन को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी या नहीं ये पिच पर निर्भर करेगा. कप्तान सूर्या 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच के दिन इसका फैसाल करेंगे.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: संजू सैमसन नहीं…दिनेश कार्तिक के ‘चेले’ को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह!
विकेटकीपिंग के लिए जितेश शर्मा हैं पहली पसंद!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन का प्लेइंग XI में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद बताया जा रहा है. वहीं, शुभमन गिल के टीम में वापसी के बाद संजू को ओपनिंग के लिए भी नहीं चुना जा सकता है. ऐसे में संजू को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
हालांकि, सैमसन ने हाल ही केरल प्रीमियर लीग में अपने बल्ले का दम दिखाया है और धमाकेदार बल्लेबाजी से प्लेइंग XI में अपनी जगह की दावेदारी ठोकी है. संजू के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 38 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ कुल 861 रन बनाए हैं.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन/जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.