Asia Cup 2025 में टीम इंडिया ने बनाए ये 5 धांसू रिकॉर्ड, रिकॉर्ड बुक में मचाई खलबली
Asia Cup 2025, Team India 5 amazing records: एशिया कप 2025 का खिताब टीम इंडिया के नाम हुआ. भारत ने पाकिस्तान को मात देकर 9वीं बार ट्रॉफी जीती. 8 टीमों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कई नए कीर्तिमान बनाए. आइए जानते हैं इस सीजन मेन इन ब्लू द्वारा बनाए गए टॉप 5 रिकॉर्ड कौन से रहे.

Asia Cup 2025, Team India 5 amazing records: भारत एक बार फिर एशिया का सरताज बना है. एशिया कप 2025 के फाइनल में उसने पाकिस्तान को चित कर दिया. इस पूरे टूर्नामेंट में एक दो नहीं बल्कि तीन बार उसे पटखनी दी. पहले ग्रुप स्टेज में हराया, फिर सुपर 4 में लुटाया और फिर फाइनल में हवा निकाली. मतलब तीन बार भिड़ंत और तीनों दफा पाकिस्तान चित. ये टूर्नामेंट भारत ने अजेय रहते जीता, मतलब 7 मैच खेले और सभी जीते. कप्तान सूर्यकुमार यादव की की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस सीजन को यादगार बनाया और कुछ अद्भुत कमाल करके रिकॉर्ड बुक हिला दी.
✅ 2024 T20 World Cup
✅ 2025 T20 Asia Cup pic.twitter.com/97maeCDhkX---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 29, 2025
दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने ट्रॉफी जीती. यह 9वीं बार था जब भारत एशिया का किंग बना. 20 दिन चले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद दोनों से दबदबा बनाया और कुछ ऐसे कारनामे किए जो एशिया कप के 41 साल के इतिहास में कभी नहीं दिखे थे. आइए जानते हैं भारतीय टीम के 5 खास रिकॉर्ड, जो इस सीजन इतिहास में दर्ज हो गए.
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
Special Team 👌
Special Triumph 🙌
🎥 From Dressing Room to the Field of Play – Scenes right through the final moments before #TeamIndia completed a stunning win in #AsiaCup2025 #Final! 👍 👍 pic.twitter.com/P2hfjarLQl---Advertisement---— BCCI (@BCCI) September 29, 2025
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के टॉप 5 रिकॉर्ड (Top 5 records of Team India in Asia Cup 2025)
1. भारत ने पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हराया
टीम इंडिया ने साल 2022 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 8 मैच जीते हैं. टी20 विश्व कप 2024 में उसे 2 बार, एशिया कप में 4 बार हराया. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक बार और चैंपियंस ट्रॉफी में 1 बार शिकस्त दी. इस तरह पाकिस्तान पर उसने लगातार 8 जीत दर्ज की. यह अपने आप में खास रिकॉर्ड है.
2. लगातार 7 टाई मैच जीते
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया और वो टी20 इंटरनेशनल में लगातार 7 टाई मैच जीतने वाले दुनिया की पहली टीम बनी. भारत और श्रीलंका के बीच लगातार दूसरा टी-20 टाई रहा था. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 आई मैच टाई खेलकर अपने नाम किए थे.
3. विपक्षी टीम को सबसे कम स्कोर पर समेटा
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में UAE के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाया था. विपक्षी टीम सिर्फ 57 रन पर सिमट गई थी, जो भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर रहा, इससे पहले न्यूजीलैंड 2023 में 66 रन ही बना पाया था.
4. एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीते
टीम इंडिया अब एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 51 मैच जीतने वाली टीम बन गई है. यह रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के नाम था, लेकिन भारत ने सुपर 4 के मैच जीतकर श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा था और 49 जीत हासिल की थीं. अब फाइनल जीतकर जीत का आंकड़ा 50 कर दिया है. श्रीलंका एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम है. उसके नाम 47 जीत दर्ज हैं.
5. 18 साल बाद पाकिस्तान को फाइनल में चटाई धूल
टीम इंडिया ने पूरे 18 साल बाद पाकिस्तान टीम को फाइनल में धूल चटाई है. आखिरी बार भारत को 2007 के टी20 विश्व कप में जीत मिली थी. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था. इसके बाद 2008 की ट्राई सीरीज और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 13 फाइनल हुए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 8 जबकि भारत ने 5 खिताब जीते.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में छाए यह 10 खिलाड़ी, किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन बना टॉप विकेट टेकर?
Asia Cup Final के बाद मोहसिन नकवी की इस ‘घटिया हरकत’ पर भड़का BCCI, जय शाह लेंगे फैसला?