---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: सहवाग-पठान से लेकर शास्त्री-गावस्कर तक, एशिया कप में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री, देखें पूरी लिस्ट

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शूरू हो रहे टी20 एशिया कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है. पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, सबा करीम और पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर हिंदी कमेंटटरों के पैनल में शामिल है.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशियन क्रिकेट का महाकुंभ यानी एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. T20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जिनके बीच बेहद रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है. क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसी बीच एशिया कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया गया है. इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप में कौन-कौन से दिग्गज किस भाषा में कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं.

एशिया कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान

एशिया कप 2025 के मीडिया राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप लिए कमेट्री पैनल का ऐलान कर दिया है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण मंगलवार से बहुभाषी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे.

---Advertisement---

वहीं, गावस्कर, शास्त्री, के साथ-साथ संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, बाजिद खान, वकार यूनिस, वसीम अकरम, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल उन कमेंटेटरों में शामिल है, जिन्हें प्रसारण के विश्व फीड के लिए चुना गया है. सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, सबा करीम और पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर हिंदी कमेंटटरों के पैनल में प्रमुख नामों शामिल है. जबकि भरत अरुण तमिल पैनल में डब्ल्यूवी रमन जैसे पूर्व खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे और तेलुगु पैनल में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव जैसे अन्य लोग शामिल होंगे.

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

यह एशिया कप का 17वां संस्करण है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यएई और ओमान की टीमें शामिल है, जबकि ग्रुप बी में श्रींलका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग कांग की टीमों को रखा गया है.

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं, भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 19 सितंबर को ओमान से होगा.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा ओपनिंग मैच, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.