Asia Cup 2025: कब से शुरू होंगे सुपर 4 के मुकाबले, यहां जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए सुपर 4 में चार टीमों की जगह पक्की हो चुकी है. इस राउंड में टीम इंडिया की भिड़ंत एक बार फिर से पाकिस्तान से होने वाली है. ऐसे में चलिए आपको भी बताते हैं कि क्या है टीम इंडिया के लिए सुपर 4 का शेड्यूल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. अगले राउंड सुपर 4 के लिए चार टीमें तय हो चुकी हैं, ग्रुप ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान तो वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह पक्की की है. 20 सितंबर से सुपर 4 के मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. सुपर 4 में पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. 20 सितंबर से शुरू हो रहे सुपर 4 का आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को होगा. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया का सुपर 4 में शेड्यूल क्या रहने वाला है.
Points Table 📊
Pakistan climb the table and officially qualify for the Super 4! The action intensifies in Group B, as three teams are in the fray & it could come down to NRR in the final league clash. ⚔️#PAKvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/K1DSHbsiOT---Advertisement---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 18, 2025
सुपर 4 में टीम इंडिया का शेड्यूल
टीम इंडिया को सुपर 4 में 3 मुकाबले खेलने होंगे. सुपर 4 में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत एक बार फिर से पाकिस्तान से होगी. इसके बाद टीम को 24 सितंबर को बांग्लादेश का सामना करना होगा और इस राउंड के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 26 सितंबर को श्रीलंका से आमने-सामने होगी. जो भी टीम सुपर 4 राउंड में टॉप 2 पर काबिज होंगी, उनके बीच 28 सितंबर रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा.
- भारत बनाम पाकिस्तान, 21 सितंबर
- भारत बनाम बांग्लादेश, 24 सितंबर
- भारत बनाम श्रीलंका, 26 सितंबर
अफगानिस्तान के हाथ से निकला मौका
श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में जीत हासिल कर अफगानिस्तान के पास सुपर 4 में एंट्री पाने का शानदार मौका था लेकिन टीम इससे चूक गई. श्रीलंका ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्स किया और मुकाबले को अपने नाम किया. अफगानिस्तान ग्रुप स्टेज में महज एक ही मुकाबला जीत पाई, जो कि हांगकांग के खिलाफ था. इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के हाथों मिली हार ने टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म कर दिया. अगर श्रीलंका के खिलाफ टीम मैच में जीत जाती तो बेहतर रन रेट होने के चलते बांग्लादेश से ऊपर रहती.