Asia Cup विवाद पर आईसीसी का एक्शन, हारिस रउफ हुए सस्पेंड तो सूर्यकुमार यादव पर भी लगा जुर्माना
एशिया कप 2025 में 3 बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले हुए और तीनों ही बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने मिला. मैच में घटिया हरकत करने वाले पाक खिलाड़ी हारिस रउफ को आईसीसी की तरफ से बैन कर दिया गया है तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान सूर्या पर भई जुर्माना लगाया गया है.
एशिया कप 2025 पूरी तरह से विवादित रहा था. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में रौंद खिताब अपने नाम कर लिया था लेकिन इसके बाद भी अभी तक टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है. पाकिस्तान के साथ भारतीय टीम ने 3 मुकाबले खेले थे और सभी में जीत हासिल की थी. इन मैचों के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने कुछ ऐसी हरकत की थी, जिसपर अब आईसीसी ने कड़ा एक्शन लिया है. हारिस को आईसीसी की तरफ से 2 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी आईसीसी की तरफ से कार्रवाई की गई है.
🚨BANNED🚨
Haris Rauf has been banned for 2 ODIs by the ICC.
The Pakistan pacer collected four demerit points during the Asia Cup matches against India. pic.twitter.com/mKAtA0QyXs---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) November 4, 2025
2 मैचों के लिए बैन हुए हारिस
भारत के खिलाफ मैच में अपनी घटिया हरकत के लिए हारिस रउफ को सजा सुनाई गई है. उनको आचार संहिता की उल्लंघन करने के आरोप में 30 प्रतिशत मैच फीस के साथ 2 मैचों का बैन लगाया गया है. इस बैन के तहत अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. ये मुकाबले 4 और 6 नवंबर को होने वाले हैं और ये वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे. उनकी इस हरकत के लिए उनके खाते में 4 डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं.
कप्तान सूर्या पर भी लगाया गया जुर्माना
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय सेना के समर्थन में एक बयान दिया था. आईसीसी की तरफ से उनके इस बयान को खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला माना गया, जिसके तहत उनके ऊपर जुर्माना ठोका गया है. आईसीसी की तरफ से बताया गया कि ये उल्लंघन लेवल 1 तहत आते हैं और इसमें खिलाड़ियों को अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. इसी के साथ उनको 2 डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह को भी के भी खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया है.