दुबई में होगा Asia Cup 2025? BCCI के इस बड़े फैसले ने बढ़ाई उम्मीदें
Asia Cup 2025 को लेकर एक बड़ा अपडटे सामने आया है. BCCI ने बांग्लादेश के ढाका में होने वाली ACC की बैठक में भाग लेने का फैसला किया है. सीसीआई ने मीटिंग में शामिल होने का फैसला किया. इसमें बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ऑनलाइन शामिल होंगे.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 24 जुलाई को बांग्लादेश के ढाका में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की एनुअल मीटिंग में हिस्सा लेने का फैसला किया है. इससे पहले बीसीसीआई ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
बोर्ड ने मीटिंग वेन्यू को लेकर सवाल उठाए थे और कहा था कि ये बैठक किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित की जाए. लेकिन अब बीसीसीआई इस मीटिंग में भाग लेने के लिए तैयार हो गया है. हालांकि, बीसीसीआई के अधिकारी अब भी बांग्लादेश नहीं जाएंगे.
ACC की मीटिंग में वर्चुअली शामिल होगा BCCI
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, BCCI ने ढाका में होने वाली ACC की इस मीटिंग में वर्चुअली हिस्सा लेने का फैसला किया है. सुत्रों के मुताबिक, मीटिंग के एजेंडा में कुछ बदलाव किए गए हैं, इसलिए बोर्ड चर्चा के लिए राजी हो गया है. इस मीटिंग में बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ऑनलाइन जुड़ेंगे. बीसीसीआई के इस फैसले से एक बार फिर एशिया कप 2025 का रास्ता खुल सकता है.
ACC के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व वर्चुअली उसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे, जो एसीसी बोर्ड के नामित सदस्य हैं. एशिया कप के संबंध में आयोजन स्थल पर ध्यान देने की जरूरत है, इसलिए बीसीसीआई ने वर्चुअली बैठक में भाग लेने का फैसला किया है.’
🚨 ASIA CUP 2025 IS ON NOW 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 23, 2025
– India agrees to attend the ACC meeting in Dhaka online. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/WVVqLFJ8KO
दुबई में होगा एशिया कप?
रिपोर्ट्स की मानें तो, एशिया कप 2025 सितंबर के महीने में दुबई में हो सकता है. हालांकि, इस बार एशिया कप की मेजबानी BCCI के पास है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है. इसके लिए यूएई के दुबई, अबुधाबी और शारजाह जैसे क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध हैं. बता दें कि, यूएई 2018 और 2022 में एशिया कप की मेजबानी कर चुका है. वहीं, श्रीलंका भी एशिया कप की मेजबानी की रेस में शामिल है.
BCCI ने ढाका जाने से किया था इनकार
इससे पहले बीसीसीआई ने 19 जुलाई को आधिकारिक तौर पर एसीसी को कहा था कि अगर मीटिंग ढाका में हुई तो वह शामिल नहीं होगा. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बोर्ड ने भी बीसीसीआई के इस फैसले का समर्थन किया था. दरअसल, बोर्ड चाहता था मीटिंग किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो, क्योंकि पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद से भारत के रिश्ते बांग्लादेश के साथ भी अच्छे नहीं रहे हैं.
हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के बांग्लादेश दौर को अगले साल तक के लिए टाल दिया था. भारत को वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना था. लेकिन अब यह सीरीज सितंबर 2026 में होगी.