---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर के साथ फिर हुई नाइंसाफी! शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिली जगह

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. दमदार आंकड़े के बावजूद श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. पढ़ें पूरी खबर..

Shreyas Iyer

Asia Cup 2025 Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (19 अगस्त) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. 9 सितंबर से यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. क्रिकेट फैंस के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि श्रेयस अय्यर को इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली.

बढ़िया प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला मौका

अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, साथ ही घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया. इसके बावजूद वह न सिर्फ मुख्य टीम, बल्कि स्टैंडबाय खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किए गए हैं.

अजीत अगरकर ने अय्यर को लेकर क्या कहा?

उनके चयन न होने को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो गए. इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, लेकिन हमारी भी नहीं. उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा.’

साल 2024 से श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर एक नजर

श्रेयस अय्यर ने साल 2024 से लेकर अब तक जब भी मौका मिला है, खुद को साबित किया है. उन्होंने पिछले एक साल में रणजी ट्रॉफी में 90.2 के स्ट्राइक रेट और 68.6 की औसत से 480 रन बनाए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 188.5 के स्ट्राइक रेट और 49.3 की औसत से 345 रन बनाए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 131.6 के स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने 48.6 की औसत से 243 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल 2025 में उन्होंने 175.1 के स्ट्राइक रेट और 50.3 की औसत से 604 रन बनाए. इसके अलावा, टी20 में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जहां उन्होंने 169 के स्ट्राइक रेट से 1300 रन बनाए हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: टीम में जगह पाने के असली हकदार थे ये 3 स्टार, सेलेक्टर्स ने तोड़ दिया दिल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.