Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर देख भड़के दिनेश कार्तिक, पूछा- ‘आखिर कहां हैं वो?’
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, लेकिन उसमें श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली. इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने नाराजगी जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

Asia Cup 2025: यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज हो रहा है. इसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया एशिया कप में उतरेगी, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है. इस टीम में मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, जो फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला फैसला रहा. अब अय्यर को टीम में नहीं चुने जाने पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सवाल उठाया है.
दिनेश कार्तिक ने जताई नाराजगी
भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल न किए जाने पर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस अय्यर कहां हैं? यही सबसे बड़ा सवाल है, है ना? वह टीम से कैसे बाहर हो सकते हैं?’ कार्तिक ने माना कि कुछ हद तक यह फैसला समझ में आता है, लेकिन अगर यह मान लिया जाए कि उनके लिए अब टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं, तो यह उनके साथ अन्याय होगा. दिनेश कार्तिक ने श्रेयस की तारीफ करते हुए कहा कि वह न सिर्फ एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं, बल्कि दबाव की परिस्थितियों में उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर और भी शानदार प्रदर्शन किया है.
श्रेयस अय्यर का रहा है शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की अगुवाई करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, फाइनल में पंजाब को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप के लिए टीम में अय्यर को नहीं चुने जाने से फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.