---Advertisement---

 
क्रिकेट

Dunith Wellalage: जज्बे को सलाम, पिता का अंतिम संस्कार कर वापस टीम में लौट रहा ये खिलाड़ी

Asia Cup 2025: दुनिथ वेल्लालागे पिता सुरंगा वेल्लालागे का अंतिम संस्कार करके श्रीलंका टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. ये खिलाड़ी टीम के मैनेजर महिंदा हलनगोडे के साथ श्रीलंका गया था और अब खबर है कि वो सुपर 4 के मैचों के लिए जल्द ही टीम से जुड़ेंगे.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025


Dunith Wellalage: एशिया कप 2025 में आज से सुपर 4 की जंग शुरू होना है. दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 यानी कुल चार टीमों के बीच लड़ाई होगी. पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई के मैदान पर होगा. इस मैच से पहले  श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने ऐसा जज्बा दिखाया है, जिसकी मिसाल दी जा रही है. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

बीते 18 सितंबर को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के दौरान जब ये खिलाड़ी मैदान पर था तो उसके पिता का निधन हो गया था. यह खबर वेल्लालागे को मैच के बाद मिली और वह मैदान पर ही फूट-फूटकर रो पड़े. इसके बाद वह तुरंत अपने पिता को अंतिम विदाई देने श्रीलंका लौट गए, लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर मैदान पर उतरने का फैसला किया है. श्रीलंका क्रिकेट ने पुष्टि की है कि वेल्लालागे सुपर-4 चरण में टीम से जुड़ जाएंगे.

कब श्रीलंका से टीम से जुड़ेंगे वेल्लालागे?

श्रीलंका को सुपर-4 में 20 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है, जबकि 23 और 26 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान और भारत से होगा.  वेल्लालागे 20 सितबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में भले ही वापसी ना कर पाएं, लेकिन उनका बाकी के मैचों में खेलना तय माना जा रहा है. ऐसे अहम मुकाबलों में वापसी करना बताता है कि वेल्लालागे किस तरह कठिन परिस्थितियों में भी टीम और देश को प्राथमिकता देते हैं.

---Advertisement---

Asia Cup 2025, India vs Oman: 43 साल के बल्लेबाज ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, तोड़ दिया 79 साल पुराना रिकॉर्ड

हार्ट अटैक से हुआ पिता का निधन

18 सितंबर को अफगान बनाम श्रीलंका मैच के दौरान वेल्लालागे के पिता सुरंगा को हार्ट अटैक आया था. ये वही मैच था, जिसमें अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने इसगेंदबाज के  एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए थे. हालांकि श्रीलंका मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री कर गई थी. पिता के निधन की  इस दुखद घटना के बाद भी वेल्लालागे का हौसला नहीं टूटा और और वो देश के लिए टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं.

---Advertisement---

सनथ जयसूर्या ने क्या कहा?

श्रीलंका टीम के कोच सनथ जयसूर्या ने भी वेल्लालागे के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि वेल्लालागे के पिता खुद क्रिकेटर थे और उन्हें अपने बेटे पर गर्व था. जयसूर्या ने भरोसा जताया कि वेल्लालागे आगे कई मैच जिताकर अपने पिता का सपना पूरा करेंगे.

कौन हैं दुनिथ वेल्लालागे?

अब जान लेते हैं कि आखिर दुनिथ वेल्लालागे कौन हैं? तो आपको बता दें कि सिर्फ 22 साल की उम्र में दुनिथ वेल्लालागे ने खुद को श्रीलंका क्रिकेट का अहम हिस्सा बना लिया है. वह अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.17 रन प्रति ओवर है. वहीं वनडे में उन्होंने 31 मैचों में 39 विकेट चटकाए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने पांच-पांच विकेट भी हासिल किए.  वो बाएं हाथ के रूढ़िवादी स्पिनर हैं, जो स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: श्रीलंका की जीत से तय हो गई सुपर 4 की टीमें, भारत समेत इन टीमों की हुई एंट्री

एशिया कप खेल रहे खिलाड़ी के पिता का निधन, कोच और साथियों ने ऐसे संभाला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.