---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: इस दिन भिड़ेगा भारत और पाकिस्तान! UAE में 8 टीमों के बीच होगी खिताबी जंग

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में टी20 फॉर्मेट में होगा. भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हो सकते हैं, जिससे हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद है. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी. भारत ने बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया. शेड्यूल जल्द जारी होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन साबित होगा. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है, जो फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

ढाका में आयोजित ACC की बैठक में भारत ने वर्चुअली भाग लिया. बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी भी अधिकारी को फिजिकली ढाका नहीं भेजेगा, भले ही पाकिस्तान बोर्ड ने इस पर दबाव डाला हो. बावजूद इसके, बैठक में मेजबान देश को लेकर सहमति बनी और UAE को आधिकारिक मेजबानी सौंप दी गई.

---Advertisement---

भारत-पाक मैच पर फैंस की निगाहें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है, जिससे टूर्नामेंट में कम से कम एक बार इन दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को होगी. सुपर-4 या फाइनल तक पहुंचने की स्थिति में दोनों टीमें एक से ज्यादा बार आमने-सामने आ सकती हैं. फिलहाल टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

---Advertisement---

कुल आठ टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और क्वालिफायर के जरिए आने वाली दो अन्य टीमें शामिल होंगी.

डिफेंडिंग चैंपियन है टीम इंडिया

राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए BCCI और PCB दोनों सहमत हुए कि टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू यानी UAE में खेला जाएगा. दुबई और अबू धाबी को प्रमुख आयोजन स्थल माना जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए यह रणनीति पिछले कुछ वर्षों से अपनाई जा रही है. टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था.

1984 में पहली बार हुआ था आयोजन

1984 में पहली बार खेले गए एशिया कप का यह 17वां संस्करण होगा. अब तक इस टूर्नामेंट के 14 संस्करण वनडे और 2 संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेले गए हैं. 2016 और 2022 में T20 फॉर्मेट अपनाया गया था, जबकि 2023 में यह फिर वनडे में खेला गया था क्योंकि उस साल वनडे वर्ल्ड कप होना था.

ये भी पढ़ें:- England vs India 4th Test: बेन स्टोक्स का ऐतिहासिक शतक, इंग्लैंड के लिए वो कर दिखाया, जो कभी नहीं हुआ था

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.