Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी दुबई से घर वापस लौट आए हैं. टीम के खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस जीत के बाद घर वापसी पर फैंस ने भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया है. जब भारतीय खिलाड़ी खिताब जीतकर घर वापस लौटे और एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तो फैंस का हुजूम देखने को मिला. सभी फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और जय हिंद के नारे भी सुनाई दिए. तिलक वर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या हर किसी के आने पर शानदार नजारा देखने को मिला.
इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रही हैं. तिलक वर्मा को तो अपनी कार तक पहुंचने में ही काफी समय लग गया तो वहीं सूर्या को भी लोगों ने बाहर निकलते ही घेर लिया. इस एशिया कप की जीत के बाद फैंस में उत्साह इसलिए भी ज्यादा था क्योंकि टीम ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में हार का स्वाद चखाया था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…