‘टीम इंडिया जो चाहे कर सकती है’, नो हैंडशेक के बाद ‘नो फोटोशूट’ पर पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द
Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होना है. इस खिताबी जंग से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तानी कप्तान ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने नो फोटोशूट के फैसले पर बड़ा बयान दिया. इसी दौरान उन्होंने नो हैंडशेक पर एक बार फिर अपनी बात रखी.

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में आज सबसे बड़ा मैच होना है. दुबई के मैदान पर रात 8 बजे से खिताबी जंग यानी फाइनल शुरू होगा. इस महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक लड़ाई होने की उम्मीद है. वैसे इस एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच जितने भी मैच हुए हैं उनमें नो हैंडशेक पर बवाल मचा है. अब फाइनल में भी नो हैंडशेक का नजारा दिखेगा, लेकिन इससे पहले न भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तनाव की स्थिति है, क्योंकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल से पहले होने वाले फोटो शूट में शामिल नहीं हुए हैं.
Indian journalist, How have things changed within the Pakistan team after the 14 Sep match?
Salman Ali Agha: "I have been playing cricket since 2007-08, but I have never seen any team refuse to shake hands. Even in India-Pakistan matches, when the situations were much worse,… pic.twitter.com/jCuqybOak2---Advertisement---— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 27, 2025
एशिया कप 2025 में पहले ‘नो हैंडशेक’ और अब ‘नो फोटोशूट’ पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का दर्द छलका है. उन्होंने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में फोटो शूट कैंसिल होने पर बड़ा बयान दिया. पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने फोटो शूट कैंसिल होने के सवाल पर कहा ‘उनकी मर्जी, वो जाएं या न जाएं, हम तो सभी प्रोटोकॉल्स फॉलो करेंगे.’
फोटोशूट नहीं होने पर छलका पाकिस्तानी कप्तान का दर्द
अक्सर होता है कि फाइनल से पहले दोनों टीमों के कप्तान फाइनल से पहले ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराते हैं, लेकिन इस बार यह परंपरा टूट गई है. फोटोशूट नहीं होने पर जब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा ‘भारतीय टीम जो चाहें कर सकती है, हम सिर्फ प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. अगर वह आना चाहते हैं तो आएं ये उन पर निर्भर करता है. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते है. हमारा ध्यान सिर्फ फाइनल मुकाबले को जीतने पर है, हम उस पर ध्यान नहीं देते जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है.’
Salman Ali Agha on SKY reportedly refusing to come for the photoshoot.
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 27, 2025
"We will follow the protocol. If he wants to come, he can. If he doesn’t, that’s fine too." pic.twitter.com/nnxACZYY8I
नो हैंडशेक विवाद पर क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान?
नो हैंडशेक विवाद पर पूछे गए सवाल पर सलमान अली आगा ने कहा ‘मैं 2007 से क्रिकेट खेल रहा हूं, ऐसे कभी नहीं सुना कि टीमों ने आपस में हाथ न मिलाए हों.’ बता दें कि भारतीय टीम ने पहले 14 सितंबर और फिर 21 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मैच में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था.
आखिर क्यों उपजा नो हैंडशेक विवाद?
नो हैंडशेक और नो फोटोशूट मामला इसलिए हुआ, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है. बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने 26 भारतीयों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी, बाद में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था और मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस दौरान वायुसेना ने पाकिस्तान के नौ एयरबेस भी उड़ा दिए थे, इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, PCB को दिया करारा झटका!