Asia Cup Final के बाद मोहसिन नकवी की इस ‘घटिया हरकत’ पर भड़का BCCI, जय शाह लेंगे फैसला?
BCCI will take action against mohsin naqvi: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की शानदार जीत के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में जमकर ड्रामा हुआ. जब टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं ली तो ट्रॉफी को वापस होटल भिजवा दिया गया. बीसीसीआई इसकी शिकायत आईसीसी से करेगा, फिर इस मामले में आईसीसी के प्रमुख जय शाह फैसला करेंगे..

BCCI will take action against mohsin naqvi: एशिया कप 2025 का चैंपियन मिल गया है. टीम इंडिया ने 9वीं बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. दुबई में 8 सितंबर को हुए फाइनल के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया, जिससे मैदान पर देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा. नकवी ट्रॉफी और मेडल देने के लिए इंतजार करते रहे, लेकिन जब टीम इंडिया के खिलाड़ी नहीं आए, तो उन्होंने ट्रॉफी और मेडल को वापस अंदर भिजवा दिया. नकवी की इस घटिया हरकरत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सवाल खड़े किए और सख्त कदम उठाया है.
STRONG WORDS FROM BCCI SECRETARY ON ANI:
"We have decided not to take the Asia Cup trophy from the ACC chairman, who happens to be one of the main leaders of Pakistan. So we decided not to take it from him but that does not mean that the gentleman will take away the trophy with… pic.twitter.com/2GRsXaXgav---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2025
इस पूरे मामले में मोहसिन नकवी के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त रुख अपनाया है. वो आईसीसी से शिकायत भी करेगा. इश बारे में BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाली ICC मीटिंग में बोर्ड इस मुद्दे को उठाएगा और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के खिलाफ विरोध दर्ज कराएगा.
मोहसिन नकवी की आईसीसी से शिकायत करेगा बीसीसीआई
देवजीत सैकिया ने कहा ‘हमने ACC चेयरमैन से एशिया कप ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. इसलिए हमने उनसे ट्रॉफी न लेने का फैसला किया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन मेडल के साथ ट्रॉफी भी ले जाएंगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे. नवंबर में दुबई में ICC का सम्मेलन है. अगले सम्मेलन में, हम ACC चेयरमैन के कृत्य के खिलाफ बहुत गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.’
टीम इंडिया ने जीते लगातार 7 मैच
देवजीत सैकिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अजेय रही. उसने ग्रुप स्टेज, सुपर 4 और फाइनल को मिलाकर सभी 7 मैच जीते, इनमें से 3 जीत तो पाकिस्तान के खिलाफ ही आईं, वहीं पाकिस्तान टीम पूरे टूर्नामेंट में 7 में से तीन मैच हारी और तीनों हार उसे भारत के खिलाफ झेलनी पड़ी. फाइनल में पाकिस्तान को भारत ने 5 विकेट से पीटकर ट्रॉफी पर कब्जा किया.
ये भी पढ़ें: Asia Cup Final 2025: चैंपियन बनी सूर्या ब्रिगेड लिए BCCI ने खोला खजाना, इतने करोड़ देने का ऐलान
टीम इंडिया ने बना डाला नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फाइनल में PAK को पीटने के बाद इस मामले में बन गई नंबर 1